Babar Azam Mohammad Rizwan: ट्राई- सीरीज में बाबर आजम के बतौर सलामी बल्लेबाज फ्लॉप होने के बाद से उनकी बैटिंग पोजीशन लगातार चर्चा का विषय बनी हुई थी। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का कहना था कि बाबर को नंबर तीन पर ही मौका दिया जाना चाहिए। मोहम्मद आमिर ने यहां तक कह डाला था कि ओपनिंग पोजीशन पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज के लिए नहीं है। ऐसे में बाबर की चैंपियंस ट्रॉफी में बैटिंग पोजीशन को लेकर जबरदस्त कन्फ्यूजन पैदा हो गया था। हालांकि, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले से पहले बाबर की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ कर दी है।
किस नंबर पर खेलेंगे बाबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 फरवरी से होने वाले मुकाबले से पहले पत्रकारों संग बातचीत करते हुए रिजवान ने बाबर आजम की बैटिंग पोजीशन को कंफर्म कर दिया। उन्होंने कहा, “हमारे पास विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अगर आप कॉम्बिनेशन को देखेंगे, तो बाबर चैंपियंस ट्रॉफी में भी ओपनिंग करना जारी रखेंगे। वह अपनी बैटिंग पोजीशन से संतुष्ट हैं। हम अच्छे ओपनर्स को लाना चाहते थे, लेकिन यह हमारी घरेलू कंडिशंस है। इस वजह से ओपनिंग में हम दाएं-बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन रखना चाहते हैं। यही कारण है कि हमने बाबर आजम को ओपनर के तौर पर इस्तेमाल करने का फैसला किया है, क्योंकि उनकी तकनीक काफी मजबूत है।”
Babar Azam to open for Pakistan in ICC Champions Trophy 2025, confirms Rizwan
Read more: https://t.co/JmKVxBCNrS#ChampionsTrophy2025 #CT2025 #PakistanCricket pic.twitter.com/Z6JnclWcFw
---विज्ञापन---— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 18, 2025
बतौर ओपनर फ्लॉप रहे थे बाबर
चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले खेली गई ट्राई-सीरीज में पाकिस्तान ने बाबर आजम को ओपनर के तौर पर इस्तेमाल किया था। हालांकि, टीम का यह फैसला एकदम गलत साबित हुआ था। बाबर तीन पारियों को मिलकर सिर्फ 69 रन ही बना सके थे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर महज 29 रन का रहा था। बतौर ओपनर बाबर ने वनडे क्रिकेट में कुल 5 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 17 की मामूली औसत से सिर्फ 88 रन निकले हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर बाबर के नाम ना तो कोई शतक है और ना ही कोई फिफ्टी। वहीं, नंबर तीन की पोजीशन पर खेलते हुए पाकिस्तान के स्टार बैटर ने 104 मैचों में 60 की एवरेज से 5416 रन ठोके हैं। बाबर इस पोजीशन पर 19 शतक और 29 अर्धशतक जमा चुके हैं।