Mustafizur Rahman: बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बीसीसीआई के आदेश के बाद केकेआर ने रिलीज कर दिया था. मुस्ताफिजुर रहमान का भारत में कड़ा विरोध हो रहा था. ऐसे में बोर्ड को फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. मुस्ताफिजुर को बाहर निकालने के बाद बवाल मच गया. कई खिलाड़ी इस मामले में अपनी राय रख रहे हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने आईसीसी पर अपनी भड़ास निकाली है और इस फैसले को गलत बताया है.
मोईन अली ने निकाली भड़ास
आईसीसी को लताड़ते हुए मोईन अली ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि इसका समाधान अंततः फुटबॉल की तरह ही होगा. विश्व कप, आईसीसी टूर्नामेंट, शायद एक या दो बड़ी अंतरराष्ट्रीय सीरीज, और बाकी सब फ्रेंचाइज क्रिकेट होगा. क्योंकि खेल पहले से ही इन समस्याओं से जूझ रहा है, और ऊपर से मुस्तफिजुर के साथ जो हुआ, उससे स्थिति और भी खराब हो गई है.
रहमान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा “मुझे मुस्तफिजुर के लिए सबसे ज्यादा दुख हो रहा है. उन्होंने वर्षों के लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर यह अनुबंध हासिल किया था. उनके करियर के लिए यह एक बहुत बड़ा अवसर था. वह किसी भी टीम के लिए खेल सकते थे, लेकिन उन्हें केकेआर मिली, और सच कहें तो सबसे ज्यादा नुकसान उन्हें ही हो रहा है.
वहीं, आईसीसी की आलोचना करते हुए मोईन ने कहा “आईसीसी कभी भी आदर्श नहीं रहा है. सबको पता है कि कौन सब कुछ संभालता है. लेकिन कोई भी खुलकर नहीं बोलता. हर किसी का अपना एजेंडा होता है, और जब तक वे ठीक हैं, उन्हें कोई परवाह नहीं है”.
ये भी पढ़ें: जैकब बेथेल के शतक के बावजूद मुश्किल में इंग्लैंड, जानिए कैसा रहा सिडनी टेस्ट के चौथे दिन का हाल?
बांग्लादेश ने लिया एक्शन
रहमान को बाहर किए जाने के अगले ही दिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अहम फैसला किया. बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से मना किया आईसीसी को अपने पत्र में कहा कि बांग्लादेश सुरक्षा कारणों से भारत नहीं आएगी. बांग्लादेश अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलना चाहती है. हालांकि वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट के सबसे बड़े ‘फिक्सिंग’ स्कैंडल की अनकही कहानी, आकाश चोपड़ा का वीडियो वायरल!










