---विज्ञापन---

World Cup विजेता टीम इंडिया को उस देश से बुलावा, जो PM मोदी के खिलाफ गलत बोल पछताया

Maldives sent invitation to Team India: टीम इंडिया ने दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप जीता है। टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया है। इसी बीच मालदीव ने टीम इंडिया को एक बड़ा इनविटेशन दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 8, 2024 22:05
Share :

Maldives sent invitation to Team India: मालदीव ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक गलती उसे इतनी ज्यादा भारी पड़ जाएगी। मालदीव में कुछ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी थी कि वह अब कंगाली के रास्ते पर आ गए हैं। इंडियन टूरिस्‍ट अब मालदीव जाना पसंद नहीं करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इंडियन टूरिस्‍ट की संख्‍या में 40 फीसदी तक की ग‍िरावट दर्ज की गई है। मालदीव इस समय इंडियन टूरिस्‍ट को लेकर छटपटा रहा है। इसी कड़ी में उसने अब विश्व विजेता टीम इंडिया को न्‍योता भेजा है।

टीम इंडिया को भेजा इनविटेशन

---विज्ञापन---

मालदीव टूरिस्‍ट संघ और टूरिस्‍ट जनसंपर्क निगम ने टीम इंडिया को मालदीव आने का इनविटेशन भेजा है। मालदीव टूरिस्‍ट संघ और टूरिस्‍ट जनसंपर्क निगम ने अपने बयान में कहा, ‘मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन ने मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री की मदद से टीम इंडिया को यहां आने के लिए इनविटेशन भेजा है।’

 

---विज्ञापन---

इस इनविटेशन को लेकर संस्‍था के एमडी इब्राहिम शिउरी और एमएटीआई के महासचिव अहमद नजीर ने कहा कि हम टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

टीम इंडिया की मदद से बढ़ाना चाहता है टूरिज्म

टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया था। जिस तरह से टीम इंडिया का स्वागत किया गया है, उसके बाद मालदीव भी ये सोचने को मजबूर है कि कैसे टीम इंडिया का ध्यान इधर खींचा जाए। अगर टीम इंडिया मालदीव यहां आती है तो और भी उनके फैंस मालदीव आएंगे।

मालदीव टूरिस्‍ट संघ और टूरिस्‍ट जनसंपर्क निगम ने अपने बयान में कहा कि उन्हें खुशी होगी अगर टीम इंडिया उन्हें एक बार होस्ट बनने का मौका देती है।

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा के जीरो पर आउट होने से खुश थे युवराज, बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा 

ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: तीसरे मैच में यशस्वी, संजू और शिवम को मिलेगा मौका, किसका कटेगा पत्ता?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 08, 2024 10:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें