Maldives sent invitation to Team India: मालदीव ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक गलती उसे इतनी ज्यादा भारी पड़ जाएगी। मालदीव में कुछ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी थी कि वह अब कंगाली के रास्ते पर आ गए हैं। इंडियन टूरिस्ट अब मालदीव जाना पसंद नहीं करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इंडियन टूरिस्ट की संख्या में 40 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। मालदीव इस समय इंडियन टूरिस्ट को लेकर छटपटा रहा है। इसी कड़ी में उसने अब विश्व विजेता टीम इंडिया को न्योता भेजा है।
टीम इंडिया को भेजा इनविटेशन
मालदीव टूरिस्ट संघ और टूरिस्ट जनसंपर्क निगम ने टीम इंडिया को मालदीव आने का इनविटेशन भेजा है। मालदीव टूरिस्ट संघ और टूरिस्ट जनसंपर्क निगम ने अपने बयान में कहा, ‘मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन ने मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री की मदद से टीम इंडिया को यहां आने के लिए इनविटेशन भेजा है।’
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
ICC Men’s T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
इस इनविटेशन को लेकर संस्था के एमडी इब्राहिम शिउरी और एमएटीआई के महासचिव अहमद नजीर ने कहा कि हम टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
टीम इंडिया की मदद से बढ़ाना चाहता है टूरिज्म
टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया था। जिस तरह से टीम इंडिया का स्वागत किया गया है, उसके बाद मालदीव भी ये सोचने को मजबूर है कि कैसे टीम इंडिया का ध्यान इधर खींचा जाए। अगर टीम इंडिया मालदीव यहां आती है तो और भी उनके फैंस मालदीव आएंगे।
मालदीव टूरिस्ट संघ और टूरिस्ट जनसंपर्क निगम ने अपने बयान में कहा कि उन्हें खुशी होगी अगर टीम इंडिया उन्हें एक बार होस्ट बनने का मौका देती है।
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा के जीरो पर आउट होने से खुश थे युवराज, बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा
ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: तीसरे मैच में यशस्वी, संजू और शिवम को मिलेगा मौका, किसका कटेगा पत्ता?