LSG vs RCB Dream Team: आईपीएल 2025 के 59वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगी। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से यह मुकाबला पंत की सेना के लिए बेहद अहम होने वाला है। आरसीबी अंतिम चार का टिकट हासिल करने से महज एक जीत दूर है। दूसरी ओर, लखनऊ के 11 मैचों के बाद कुल 10 पॉइंट हैं। एलएसजी को अगर प्लेऑफ में कदम रखना है, तो टीम को बचे हुए तीनों ही मैचों में बड़ी जीत का स्वाद चखना होगा। आइए आपको बताते हैं कौन से वो ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो इस मुकाबले में आपकी बल्ले-बल्ले करा सकते हैं।
दो विकेटकीपर के साथ जाना होगा सही
विकेटकीपर के तौर पर निकोलस पूरन और ऋषभ पंत को हमने अपनी ड्रीम टीम में जगह दी है। पूरन ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी। हालांकि, पिछले कुछ मैच उनके लिए खास नहीं रहे हैं। मगर पूरन का बल्ला चला तो आपकी बल्ले-बल्ले होना तय समझिए। पंत को आप ग्रैंड लीग में कप्तान के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
4 बल्लेबाज होंगे असरदार
रजत पाटीदार, विराट कोहली को आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते हैं। किंग कोहली इस सीजन 500 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं। पिछले तीनों ही मैचों में विराट के नाम फिफ्टी है। रजत के लिए भी यह सीजन कमाल का गुजरा है। टिम डेविड और एडम मार्करम भी बढ़िया विकल्प होंगे। आरसीबी की जर्सी में डेविड ने धांसू प्रदर्शन करके दिखाया है। कोहली कप्तान के लिए बेस्ट चॉइस होंगे।
2 ऑलराउंडर करा सकते हैं मौज
ऑलराउंडर के तौर पर क्रुणाल पांड्या और मिचेल मार्श सबसे अच्छे विकल्प होंगे। गेंद से रंग जमाने के साथ-साथ क्रुणाल बल्ले से भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। वहीं, मिचेल मार्श भी आपको अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं।
गेंदबाजों की तिकड़ करेगी कमाल
यश दयाल ने जिस अंदाज में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी की हार को जीत में तब्दील किया था उसको देखते हुए यश को चुनना बनता है। भुवनेश्वर कुमार और मयंक यादव को भी हमने अपनी ड्रीम टीम में जगह दी है।
LSG vs RCB Dream Team
विकेटकीपर – ऋषभ पंत, निकोलस पूरन
बल्लेबाज – रजत पाटीदार, विराट कोहली, टिम डेविड, एडम मार्करम
ऑलराउंडर- क्रुणाल पांड्या, मिचेल मार्श
गेंदबाज- यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, मयंक यादव