IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच फिर से 17 मई से शुरू होने जा रहा है। हालांकि, विदेशी खिलाड़ियों के बचे हुए मैचों में खेलने को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था, जो अब काफी हद तक खत्म होता हुआ दिख रहा है। विदेशी प्लेयर्स को लेकर एक के बाद एक बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं। इस सीजन के प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप चार में बैठी तीन टीमों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टेबल में टॉप पर काबिज गुजरात टाइटंस को बचे हुए मैचों में जोस बटलर का साथ मिलेगा। बटलर का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है और वह 500 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं। गुड न्यूज सिर्फ गुजरात के लिए नहीं, बल्कि मुंबई इंडियंस और आरसीबी के लिए भी आई है।
गुजरात ने ली राहत की सांस
जोस बटलर आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे। क्रिकबज की खबर के अनुसार, बटलर बुधवार यानी आज रात तक भारत पहुंच जाएंगे और गुजरात टाइटंस की टीम से जोड़ेंगे। बटलर का लौटकर आना गुजरात टीम के लिए राहत भरी खबर है। नंबर तीन पर खेलते हुए बटलर ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इंग्लिश बल्लेबाज इस सीजन 11 मैचों में 500 से ज्यादा रन ठोक चुका है।
🚨 GOOD NEWS FOR RCB 🚨
– Romario Shepherd is coming back for IPL 2025. pic.twitter.com/kfwIGe1Ubw
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2025
मुंबई-आरसीबी के लिए भी खुशखबरी
प्लेयर्स की इंजरी से परेशान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी विदेश से खुशखबरी सामने आई है। जैकब बेथेल और लियाम लिविंस्टन आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में खेलने के लिए लौट रहे हैं। बेथेल को आरसीबी ने कम ही मैचों में आजमाया है, लेकिन वह बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। लिविंगस्टन अपना दिन होने पर किसी भी मुकाबले का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। रोमारियो शेफर्ड भी भारत आने की फ्लाइट पकड़ चुके हैं और उन्होंने स्टोरी शेयर की है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी लीग में हिस्सा लेने के लिए भारत लौट रहे हैं, जबकि कुछ प्लेयर्स ने वापस नहीं आने का फैसला लिया है। मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल विल जैक्स भी बचे हुए मैचों में रंग जमाने के लिए इंडिया की फ्लाइट पकड़ने वाले हैं।