---विज्ञापन---

जब फूड की वजह से रुका था मैच, दर्शक घंटे भर करते रहे खिलाड़ियों का इंतजार

Strange Incidents in Test Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच ऐसा भी खेला गया है, जहां लंच टाइम में गलत फूड आने की वजह से मैच रोका गया था।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Sep 18, 2024 23:20
Share :
south africa bangladesh

Strange Incidents in Test Cricket: हमने इंटरनेशनल क्रिकेट में बारिश या खराब लाइट की वजह से अंपायरों द्वारा कई बार मैच रोकते देखा है। मधुमक्खियों के हमले और तेज धूप की वजह से भी मैच रोके गए हैं। लेकिन क्या आप मानेंगे कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच ऐसा भी हुआ है, जब इसके रुकने की वजह बारिश या धूप नहीं बल्कि फूड था। जी हां, 2017 में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच टाइम में गलत फूड आने की वजह से मैच रोका गया था। यहां ‘हलाल फूड’ की डिलीवरी में देरी हुई, जिसके चलते बांग्लादेश की टीम को खाने में ज्यादा समय लग गया।

इस दौरान लंच और चाय ब्रेक के दौरान फैंस दोनों टीमों का वापस मैदान पर आने का इंतजार कर रहे थे। यहां लंच के दौरान बांग्लादेश टीम को तय समय से डेढ़ घंटे देरी से खाना मिला। बाद में पता चला कि फूड मेन्यू के प्रिंट में गलती की वजह से यह सबकुछ हुआ। इस वाकये के बाद डिलिवर किए गए फूड की तस्वीरें भी जारी की गईं थीं और उसने तब मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत जैसी घातक बल्लेबाजी! 12 ओवर में खत्म किया मैच, UPL T20 में इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम

साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाज बने शतकवीर

मैच की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बैटिंग का दम दिखाते हुए पहली पारी में 573 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। मैच में प्रोटियाज टीम के लिए डीन एल्गर, एडेन मार्करम, हाशिम अमला और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने जोरदार शतक जड़े थे। यहां एल्गर-मार्करम की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 243 रनों की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश नहीं दे सकी टक्कर

साउथ अफ्रीका के पहली पारी में बनाए 573 रनों के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी बस 147 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए बस लिटन दास ही संघर्ष कर सके, जिन्होंने 70 रनों की पारी खेली। प्रोटियाज टीम के लिए कगीसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके, जबकि डुआन ओलिवर ने तीन विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश की टीम फॉलोऑन भी नहीं बचा सकी। टीम ने दूसरी पारी में भी निराश किया और 172 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह साउथ अफ्रीका टीम ने पारी और 254 रनों से यह मैच अपने नाम किया। टीम के लिए एक बार फिर रबाडा ने पांच विकेट झटके। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: UPL 2024: पिथौरागढ़ के खिलाफ देहरादून दबंग्स की एक न चली, विजय शर्मा ने खेली मैच जिताऊ पारी

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Sep 18, 2024 11:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें