---विज्ञापन---

खेल

DC vs GT: T20 में KL Rahul का एक और बड़ा कारनामा, किंग कोहली का रिकॉर्ड चकनाचूर, रिजवान भी छूटे पीछे

KL Rahul: केएल राहुल ने टी-20 क्रिकेट में एक और खास मुकाम हासिल कर लिया है। राहुल विराट कोहली से आगे निकल गए हैं।

Author Shubham Mishra Updated: May 18, 2025 21:03
KL Rahul

KL Rahul: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में केएल राहुल का बल्ला जमकर बोल रहा है। पारी का आगाज करने उतरे राहुल अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं। राहुल अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं। अपनी इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में राहुल ने खास मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने खास मामले में विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है।

राहुल के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। फाफ डु प्लेसिस को सिर्फ 5 रन के स्कोर पर अरशद खान ने चलता किया। इसके बाद बतौर ओपनर मैदान पर उतरे केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी जमाई। राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक 35 गेंदों में पूरा किया। इस पारी के दौरान राहुल ने टी-20 क्रिकेट में 8 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।

---विज्ञापन---

राहुल फटाफट क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में किंग कोहली को पीछे छोड़ दिया है। राहुल ने यह मुकाम 224वीं पारी में हासिल किया है। वहीं, कोहली के नाम यह उपलब्धि 243वें मैच में जुड़ी थी। राहुल पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से भी आगे निकल गए हैं। रिजवान ने 244वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था।

गजब की फॉर्म में राहुल

दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में केएल राहुल के लिए यह सीजन कमाल का गुजरा है। राहुल गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच से पहले 11 मैचों में अब तक 145 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 467 रन ठोक चुके हैं। राहुल ने दिल्ली के लिए हर पोजीशन पर इस साल धांसू बल्लेबाजी की है।

First published on: May 18, 2025 09:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें