India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा। वहीं दूसरा दिन भी भारत ने अपने नाम किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर समेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया। 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
राहुल और जायसवाल ने रच दिया इतिहास
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन पारी खेली। दोनों ने 100 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप कर 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले साल 2004 में भारत के सलामी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहले विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने 20 साल पहले ये कारनामा किया था। सहवाग और आकाश ने 123 रन बनाए थे। लेकिन अब राहुल और जायसवाल 131 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
🚨 HISTORY CREATED AT PERTH. 🚨
– KL Rahul and Yashasvi Jaiswal becomes the first Indian opening pair to score 100 runs in Australia in Tests in the last 20 years. 🇮🇳 pic.twitter.com/5HEjBudq5g
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2024
जायसवाल ने रचा नया कीर्तिमान
वहीं जायसवाल ने अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान किया। फिलहाल वह खबर लिखे जाने तक बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन दूसरी पारी में 15 रन बनाने के साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपने कोच गौतम गंभीर का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। गंभीर ने 16 साल पहले साल 2008 में 8 टेस्ट मैच की 16 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 1134 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक के अलावा 6 अर्धशतक निकले थे।
ऐसा है मैच का हाल
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे। पहली पारी में सबसे ज्यादा नितीश रेड्डी ने बनाए थे। उन्होंने 41 रनों की पारी खेली थी। हालांकि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 104 रन बनाए थे। हालांकि दूसरी पारी में भारत ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 150 रनों से अधिक की साझेदारी कर ली है। जायसवाल 88 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जबकि केएल राहुल 68 रन पर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत 54.4 ओवर में 165/0 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘यह पूरी तरह फर्जी है’, बुमराह-विराट को लेकर बुरी तरह भड़के गावस्कर, लीगल एक्शन की दी धमकी