KKR vs RCB IPL 2025: भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला ही ब्लॉकबस्टर होने वाला है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में उतरने जा रही केकेआर की भिड़ंत आरसीबी के साथ होनी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपना कप्तान बदला है और इस बार टीम रजत पाटीदार की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी। कागज पर दोनों ही टीमें किसी से कम नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में ईडन गार्डन्स के मैदान पर रोमांच का जोरदार तड़का लगना तय मानिए।
दमदार दिख रही केकेआर
भले ही केकेआर का कप्तान इस सीजन बदल गया हो, लेकिन टीम पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी ताकतवर नजर आ रही है। टॉप ऑर्डर में टीम के पास क्विंटन डिकॉक, गुरबाज और अंगकृष रघुवंशी के रूप में दमदार बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर में कप्तान रहाणे, मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर जैसे भरोसमंद बल्लेबाज हैं। फिनिश की भूमिका निभाने के लिए केकेआर के पास आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे ताकतवर बैटर हैं, जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। गेंदबाजी में कोलकाता के पास पेस अटैक में एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा की तिकड़ी मौजूद है, तो स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन विपक्षी बल्लेबाजों को नाच नचाते नजर आएंगे।
One sleep away from the biggest stage! 🏏⚡️ pic.twitter.com/6Qlt4Tg8ak
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 21, 2025
---विज्ञापन---
संतुलित आरसीबी की टीम
आरसीबी ने इस बार ऑक्शन में सूझबूझ के साथ प्लेयर्स का चुनाव किया है। टॉप ऑर्डर में टीम के पास विराट कोहली का अनुभव मौजूद है, तो फिल सॉल्ट अपनी तूफानी बैटिंग से विपक्षी खेमे में खलबली मचा सकते हैं। देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार और क्रुणाल पांड्या बीच के ओवर्स में टीम की पारी को संवारने का काम करेंगे। वहीं, लियाम लिविंगस्टन, टिम डेविड और जैकब बेथेल अपनी विस्फोटक बैटिंग से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। आरसीबी का पेस अटैक भी काफी अनुभव से भरा है। टीम के पास भुवनेश्वर के साथ-साथ जोश हेजलवुड, यश दयाल और लुंगी एनगिडी जैसे बढ़िया बॉलर मौजूद हैं।
The art of timing! 🤌
Kohli’s drives in full flow is a cinematic experience. 🎥😇#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 https://t.co/cPW1J5q5I4 pic.twitter.com/JiP8GRZpPI
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 21, 2025
क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े
केकेआर और आरसीबी की टीम अब तक कुल 34 मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं। इसमें से 20 में जीत कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ लगी है, जबकि 14 मैचों में मैदान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मारा है। पिछले सीजन खेले गए दोनों ही मैचों में केकेआर ने बाजी मारी थी।
कैसा खेलेगी पिच?
आरसीबी और केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है। इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। कोलकाता के घरेलू मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। हालांकि, शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को भी अच्छी खासी मदद मिलती है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने ईडन गार्डन्स में 38 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम ने 55 मैचों में मैदान मारा है।
KKR vs RCB संभावित प्लेइंग 11
केकेआर – सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती।
आरसीबी – विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, क्रुणाल पांड्या, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।