---विज्ञापन---

खेल

कोलकाता पुलिस ने मारा यूटर्न, गुवाहाटी में नहीं अब यहां खेला जाएगा KKR vs LSG मैच, सामने आया बड़ा अपडेट

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल को होने वाला मैच को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 21, 2025 19:16
KKR vs LSG

KKR vs LSG Match Venue: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल को होने वाला मैच अब ईडन गार्डन्स के मैदान पर ही खेला जाएगा। गौरतलब है कि गुरुवार को ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि इस मुकाबला को राम नवमी के सेलिब्रेशन को देखते हुए गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया गया है। कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैच को यहां से शिप्ट करने की अपील की थी। बंगाल क्रिकेट संघ ने भी इसको लेकर बयान जारी किया था। हालांकि, अब कोलकाता पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने का भरोसा दिलाया है, जिसके चलते अब यह मैच ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा।

कोलकाता पुलिस ने मारा यूटर्न

दरअसल, कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ से गुजारिश की थी कि राम नवमी को देखते हुए केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले को ईडन गार्डन्स के मैदान से शिफ्ट कर दिया जाए। पुलिस का कहना था कि राम नवमी के सेलिब्रेशन में काफी भारी तादाद में पुलिस मौजूद रहेगी, जिसके चलते मैच के लिए सुरक्षा इंतजाम कर पाना मुश्किल होगा। हालांकि, अब कोलकाता पुलिस ने अपने बयान से यूटर्न मारा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वह इस मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करेंगे। इसके बाद यह फैसला लिया गया है कि लखनऊ और कोलकाता के बीच होने वाले मैच की मेजबानी ईडन गार्डन्स का मैदान ही करेगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच 6 अप्रैल को खेला जाना है।

---विज्ञापन---

पंत की अगुवाई में खेलेगी लखनऊ

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत करते हुए दिखाई देंगे। पंत पर लखनऊ ने बड़ा दांव खेला है और उन्हें मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है। लखनऊ के ज्यादातर तेज गेंदबाज चोटिल हैं, जिसमें युवा सनसनी मयंक यादव का भी नाम शामिल है। इसके साथ ही मोहसिन खान की फिटनेस पर भी अभी सवाल है। वहीं, आवेश खान भी टीम से अब तक नहीं जुड़ सके हैं। हालांकि, कागज पर लखनऊ की बल्लेबाजी काफी दमदार नजर आ रही है। टीम के पास पंत के अलावा डेविड मिलर, निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के रूप में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं, अब्दुल समद और आयुष बदोनी भी बल्ले से रंग जमाते हुए नजर आएंगे।

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 21, 2025 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें