India tour of Sri Lanka, 2024: श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टी 20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है।जबकि वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। वनडे टीम में एक और खिलाड़ी के नाम ने सभी को चौका दिया है।
वनडे टीम में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा वनडे टीम में श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है। वो भी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। रियान पराग को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।
🚨 News 🚨#TeamIndia‘s squad for 3 T20Is & 3 ODIs against Sri Lanka announced
Read More 🔽 #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 18, 2024
गौतम गंभीर के चहेते को मिली जगह
वनडे टीम में एक और नाम ने सभी का ध्यान खींचा है। टीम में KKR के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी जगह मिली है। गौतम गंभीर इस सीजन में KKR में मेंटर थे। हर्षित राणा को इससे पहले जिम्ब्बावे दौरे पर भी टीम में जगह मिली थी।
आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन
इस सीजन में हर्षित राणा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका औसत 20.15 का था। उन्होंने नई बॉल से भी सफलता हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने डेथ ओवर्स में अपनी स्लोवर बॉल और यॉर्कर से बल्लेबाजों को भी ज्यादा परेशान किया था। हर्षित राणा लगातार 140 KM/H की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। गौतम गंभीर की कोचिंग में वो अब टीम इंडिया के लिए फ्यूचर स्टार बन सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।