Delhi Capitals Kevin Pietersen: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत पलटने के लिए पूर्व इंग्लिश दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री हुई है। दिल्ली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए केविन पीटरसन को बतौर मेंटोर टीम से जोड़ा है। दिल्ली का प्रदर्शन पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में इस बार कई दमदार खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा है। केएल राहुल भी इस सीजन दिल्ली के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
🚨 KEVIN PIETERSEN – THE NEW MENTOR OF DELHI CAPITALS IN IPL 2025 🚨 pic.twitter.com/gw5rnHzgBu
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 27, 2025
पीटरसन की हुई एंट्री
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले बड़ा दांव खेला है। आगामी सीजन के लिए दिल्ली ने केविन पीटरसन को अपना मेंटोर नियुक्त किया है। पीटरसन इस लीग में दिल्ली की ओर से बतौर खिलाड़ी खेल चुके हैं। हालांकि, पीटरसन के पास कोचिंग का अनुभव मौजूद नहीं है ऐसे में वह मेंटोर के तौर पर दिल्ली की नैया को कैसे पार लगाएंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा। दिल्ली की टीम ने मेगा ऑक्शन में इस बार कई धांसू खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा है। केएल राहुल, हैरी ब्रूक, फाफ डू प्लेसिस जैसे धाकड़ बल्लेबाज दिल्ली के लिए आईपीएल 2025 में रंग जमाते हुए दिखाई देंगे।
दिल्ली ने समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, करुण नायर को भी इस सीजन के लिए अपनी टीम में जोड़ा है। दिल्ली का गेंदबाजी अटैक भी इस बार खूंखार नजर आ रहा है, जिसकी अगुवाई मिचेल स्टार्क करते हुए दिखाई देंगे। स्टार्क का साथ टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार देते हुए नजर आएंगे। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव के कंधों पर होगी।
पीटरसन के पास अच्छी समझ
केविन पीटरसन की गिनती इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है। पीटरसन ने इंग्लैंड की ओर से 104 टेस्ट मैचों में कुल 8181 रन बनाए, जिसमें 23 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं, वनडे क्रिकेट में खेले 136 मैचों में पीटरसन ने 40 की औसत से 4440 रन ठोके। 50 ओवर के फॉर्मेट में पीटरसन ने 9 सेंचुरी और 25 फिफ्टी जमाई। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पीटरसन को सिर्फ 37 मैचों में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिला और उन्होंने इस दौरान 141 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1176 रन बनाए। पीटरसन अपनी अटैकिंग अप्रोच के लिए जाने जाते हैं और उनकी यही अप्रोच दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में भी दिखाई दे सकती है।