Kavya Maran : 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि पैट कमिंस का ये फैसला सही साबित हुआ। हैदराबाद ने शानदार गेंदबाजी की और दिल्ली की कमर तोड़ दी। मैच के दौरान सोशल मीडिया पर हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
काव्या मारन का रिएक्शन हुआ वायरल
दिल्ली की टीम इस मैच में 29 रन पर ही 5 विकेट गंवा चुकी थी। क्रीज पर विपराज निगम और ट्रिस्टन स्टब्स बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान विपराज एक बड़ी गलती कर देते हैं। दरअसल वह 12.1 ओवर में हल्के हाथों से शॉट खेलते हैं और दो रन लेने के प्रयास में आउट हो जाते हैं। विपराज अपना सिर नीचे झुकाए हुए दूसरा रन लेने का प्रयास करते हैं और वह रन आउट हो जाते हैं। इस दौरान स्टैंड में बैठीं काव्या मारन का रिएक्शन वायरल हो जाता है। वह जीशान अंसारी को जल्दी से आउट करने का इशारा करती हैं।
When the batters tell each other “Idhar chala, mein udhar chala” 🫣
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/bgzzyyahDZ#IPLRace2Playoffs 👉 #SRHvDC | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/qc3f3uwP5v
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) May 5, 2025
दिल्ली के बल्लेबाजों ने तोड़ा दम
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत खराब रही। टीम के टॉप बल्लेबाज एक के बाद एक जल्दी आउट हो गए। पहली ही गेंद पर करुण नायर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 6 रन ही जुड़े थे कि फाफ डु प्लेसिस भी 3 रन बनाकर आउट हो गए।
हालत और बिगड़ती गई और जब टीम का स्कोर सिर्फ 29 रन था, तब तक आधी टीम आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुकी थी। अभिषेक पोरेल ने 8, केएल राहुल ने 10 और अक्षर पटेल ने 6 रन बनाए।
हालांकि आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने संभलकर खेलते हुए 41-41 रन बनाए और टीम को किसी तरह 133 रन तक पहुंचा दिया। हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। आईपीए में वह पावर प्ले में 3 विकेट झटकने वाले पहले कप्तान भी बन गए।