Karnataka Govt Blames RCB: कर्नाटक सरकार ने 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि इस भगदड़ में 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। हाई कोर्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पुलिस की अनुमति के बिना ही आरसीबी, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और DNA नेटवर्क ने सेलिब्रेशन का आयोजन किया।
बिना अनुमति के सेलिब्रेशन का आयोजन पड़ा भारी
रिपोर्ट में बताया गया कि आरसीबी ने इवेंट की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद ऐलान किया और विराट कोहली ने भी सेलिब्रेशन से जुड़ा वीडियो साझा करके फैंस को इसके बारे में अवगत कराया। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के CEO ने पुलिस से 3 जून 2025 को जीत के सेलिब्रेशन के बारे में बताया था। पुलिस ने उनके अनुरोध को अस्वीकार किया और बताया कि वो इतने कम समय में व्यवस्था नहीं कर पाएंगे। बाद में भगदड़ मची और 11 लोगों की मौत हो गई। इसी बीच काफी लोग घायल भी हुए।
आरसीबी की डिलीट की गई पोस्ट में क्या था?
मना करने के बावजूद आरसीबी ने जीत के जश्न का ऐलान कर दिया। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली की एक वीडियो पोस्ट की, जहां वो और उनकी टीम जीत का जश्न मना रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रशंसकों को संभालना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था। बाद में आरसीबी ने एक और पोस्ट डाली और बताया कि सीमित फ्री पास रहेंगे। जब तक आरसीबी ने सीमित लोगों की एंट्री का ऐलान किया था, जब तक बहुत सारे फैंस जमा हो गए थे। इसे संभालना मुश्किल हो गया और फिर हादसा हुआ।
This video has now been deleted by RCB X handle and if you’ll watch it you’ll know exactly why.
---विज्ञापन---So much of pushing and lathi charge visible even in the official video. pic.twitter.com/3Bi0wFHBfU
— Fantasy Cricket Pro 🏏 (Viren Hemrajani) (@FantasycricPro) June 4, 2025
आरसीबी की पहली ट्रॉफी की जीत बनी कड़ी आलोचना का विषय
आरसीबी ने 18 साल के इंतजार के बाद आखिर आईपीएल में पहली ट्रॉफी अपने नाम की। फैंस इसी वजह से बेहद खुश थे, क्योंकि विराट कोहली सालों के इंतजार के बाद आखिर आईपीएल का कप उठाने में सफल रहे। सिर्फ आरसीबी ही नहीं, बल्कि अन्य टीमों के फैंस ने भी आरसीबी के प्रदर्शन की तारीफ की। हालांकि, सेलिब्रेशन के दौरान खराब व्यवस्था और हादसे के चलते आरसीबी की कड़ी आलोचना हुई, जिसके वो हकदार थे।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- बैंगलोर भगदड़ में कर्नाटक सरकार ने विराट कोहली को बताया जिम्मेदार, हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट