---विज्ञापन---

खेल

चिन्नास्वामी भगदड़ मामले में बुरी फंसी RCB! कर्नाटक सरकार ने कोर्ट में पेश किया डिलीट हो चुका वीडियो

आरसीबी ने आईपीएल जीत के बाद सेलिब्रेशन किया था। सही तरह से व्यवस्था नहीं होने के कारण भगदड़ मच गई। हाई कोर्ट ने आरसीबी को जिम्मेदार बताया है। आरसीबी की एक डिलीट की गई पोस्ट सामने आई है, जिसमें भीड़ देखी जा सकती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 17, 2025 16:01
RCB, IPL 2025
बुरी फंसी RCB

Karnataka Govt Blames RCB: कर्नाटक सरकार ने 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि इस भगदड़ में 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। हाई कोर्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पुलिस की अनुमति के बिना ही आरसीबी, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और DNA नेटवर्क ने सेलिब्रेशन का आयोजन किया।

बिना अनुमति के सेलिब्रेशन का आयोजन पड़ा भारी

रिपोर्ट में बताया गया कि आरसीबी ने इवेंट की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद ऐलान किया और विराट कोहली ने भी सेलिब्रेशन से जुड़ा वीडियो साझा करके फैंस को इसके बारे में अवगत कराया। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के CEO ने पुलिस से 3 जून 2025 को जीत के सेलिब्रेशन के बारे में बताया था। पुलिस ने उनके अनुरोध को अस्वीकार किया और बताया कि वो इतने कम समय में व्यवस्था नहीं कर पाएंगे। बाद में भगदड़ मची और 11 लोगों की मौत हो गई। इसी बीच काफी लोग घायल भी हुए।

---विज्ञापन---

आरसीबी की डिलीट की गई पोस्ट में क्या था?

मना करने के बावजूद आरसीबी ने जीत के जश्न का ऐलान कर दिया। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली की एक वीडियो पोस्ट की, जहां वो और उनकी टीम जीत का जश्न मना रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रशंसकों को संभालना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था। बाद में आरसीबी ने एक और पोस्ट डाली और बताया कि सीमित फ्री पास रहेंगे। जब तक आरसीबी ने सीमित लोगों की एंट्री का ऐलान किया था, जब तक बहुत सारे फैंस जमा हो गए थे। इसे संभालना मुश्किल हो गया और फिर हादसा हुआ।

आरसीबी की पहली ट्रॉफी की जीत बनी कड़ी आलोचना का विषय

आरसीबी ने 18 साल के इंतजार के बाद आखिर आईपीएल में पहली ट्रॉफी अपने नाम की। फैंस इसी वजह से बेहद खुश थे, क्योंकि विराट कोहली सालों के इंतजार के बाद आखिर आईपीएल का कप उठाने में सफल रहे। सिर्फ आरसीबी ही नहीं, बल्कि अन्य टीमों के फैंस ने भी आरसीबी के प्रदर्शन की तारीफ की। हालांकि, सेलिब्रेशन के दौरान खराब व्यवस्था और हादसे के चलते आरसीबी की कड़ी आलोचना हुई, जिसके वो हकदार थे।


ये भी पढ़ें:- बैंगलोर भगदड़ में कर्नाटक सरकार ने विराट कोहली को बताया जिम्मेदार, हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

First published on: Jul 17, 2025 03:24 PM

संबंधित खबरें