---विज्ञापन---

खेल

Kabaddi World Cup 2025: स्कॉटलैंड ने रोका भारत की जीत का सिलसिला, ऐसा रहा मैच का हाल

Kabaddi World Cup 2025: वर्ल्ड में भारत का अपने दूसरे मैच में सामना स्कॉटलैंड के साथ हुआ। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कड़ी टक्कर देखने को मिली और मैच 64-64 के स्कोर पर ड्रॉ रहा।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 19, 2025 08:00
Kabaddi World Cup 2025
Kabaddi World Cup 2025

Kabaddi World Cup 2025: कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 इंग्लैंड में खेला जा रहा है। भारत ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी। हालांकि दूसरे मैच में भारत की जीत का सिलसिला थम गया। जहां पहले मैच में भारत ने इटली को हराया था तो वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम को स्कॉटलैंड से कड़ी टक्कर मिली। स्कॉटलैंड ने भारतीय टीम के विजय अभियान को रोक दिया है। भारत और स्कॉटलैंड का मैच ड्रॉ पर खत्म रहा।

64-64 पर ड्रॉ हुआ मैच

वॉल्वरहैम्पटन में भारत और स्कॉटलैंड के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की थी और कुछ मिनटों तक स्कॉटलैंड पर बढ़त बनाई रखी थी। भारत ने स्कॉटलैंड को शुरू में ही ऑल-आउट करके 12-8 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद स्कॉटलैंड ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 22-22 कर दिया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: KKR के मैच को लेकर फंसा पेंच, बदल सकता है शेड्यूल

दूसरे हाफ में हुई कड़ी टक्कर

दूसरे हाफ में भारत और स्कॉटलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारत ने पहले 39-40 के स्कोर पर बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों की शानदार रेडिंग और जबरदस्त सुपर टैकल ने उनकी मैच में वापसी कराई। जिसके चलते स्कोर 44-44 पर आ गया था।

दोनों टीमों ने आखिर तक नहीं मानी हार

स्कॉटलैंड ने कुछ देर तक भारत पर बढ़त बना ली थी और स्कोर 53-48 हो गया था। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और टीम की मैच में वापसी कराई। दोनों टीमों ने हार नहीं मानी और मैच रोमांचक 64-64 से बराबरी पर समाप्त हुआ। फिलहाल टीम इंडिया ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। भारत का अगला मुकाबला अब हांगकांग के साथ होगा।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 में छुपे रुस्तम साबित होंगे ये 5 खिलाड़ी! मुंबई को चैंपियन बनाने वाला बैटर भी लिस्ट में शामिल

First published on: Mar 19, 2025 07:32 AM

संबंधित खबरें