junaid zafar khan: एडिलेड में खेले गए एक क्रिकेट मैच के दौरान दुखद घटना घटी, जब पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जुनैद जफर खान ने भीषण गर्मी की वजह से मैदान पर ही दम तोड़ दिया। अधिक गर्मी की वजह से वह मैदान पर अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। ये घटना शनिवार सुबह 4 बजे एसीडीटी के समय कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में घटी।
Pakistani-origin cricketer Junaid Zafar Khan dies on the field in 41.7 degree heat while observing fast
---विज्ञापन---[Indian cricketer Shami is smart] https://t.co/uocmw4Ynyu
— iMac_too (@iMac_too) March 18, 2025
---विज्ञापन---
भीषण गर्मी की वजह से हुई मौत
जुनैद को पैरामेडिक्स टीम की ओर से उपचार मिला। लेकिन फिर भी खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया। घटना के समय अत्याधिक गर्मी थी। मौसम का तापमान करीब 41 डिग्री था। जुनैद रोजा रखकर क्रिकेट खेल रहे थे। हालांकि तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने नियम के मुताबिक पानी पिया। लेकिन फिर भी जुनैद की जान नहीं बच सकी।
ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब ने इस घटना के बाद बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के एक मूल्यवान सदस्य के निधन से हम बहुत दुखी हैं, जो आज कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में खेलते समय दुखद रूप से एक चिकित्सा प्रकरण का शिकार हो गया। पैरामेडिक्स के उच्च प्रयासों के बावजूद, वह दुख की बात है कि वह बच नहीं पाया। इस कठिन समय में हम उसके परिवार, दोस्तों और साथियों के साथ संवेदना और हार्दिक संवेदना रखते हैं।
जुनैद खान लगभग 40 साल के थे। साल 2013 में उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का रुख किया था। एडिलेड में वह कई सालों से क्रिकेट खेल रहे थे। जुनैद की मौत के बाद उनके साथी खिलाड़ी हसन अंजुम भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा नुकसान है, उनके जीवन में बहुत बड़ी चीजें लिखी हुई थीं।