Josh Hazlewood RCB: आरसीबी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी है। रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन इस सीजन धांसू रहा है। हालांकि, प्लेऑफ से पहले कुछ खिलाड़ी आरसीबी टीम का साथ छोड़कर स्वदेश लौट जाएंगे। माना जा रहा था कि इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है। इस बीच, तमाम आरसीबी फैन्स और टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज जोश हेजलवुड प्लेऑफ मैचों के लिए टीम से जुड़ सकते हैं।
आरसीबी के लिए गुड न्यूज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ से पहले राहत भरी खबर आई है। आईपीएल 2025 में खेले 10 मैचों में 18 विकेट निकालने वाले जोश हेजलवुड की सुविधाएं टीम को प्लेऑफ में मिल सकती है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, हेजलवुड अपनी इंजरी से उबरकर आरसीबी की ओर से प्लेऑफ मैचों में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। गौरतलब है कि हेजलवुड कंधे की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया लौटे गए थे और माना जा रहा था कि वह अब इस सीजन में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए शायद ना दिखें। हालांकि, हेजलवुड का रिहैब जारी है और वह जल्द ही भारत के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं। हेजलवुड की वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
🚨JOSH THE BOSS IS COMING🚨
– Josh Hazlewood is expected to join RCB by Sunday. [ESPNCricinfo] pic.twitter.com/F0sIdP72Ah
---विज्ञापन---— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) May 23, 2025
टॉप टू में फिनिश करना चाहेगी RCB
आईपीएल 2025 में आरसीबी ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 8 में जीत का स्वाद चखा है, जबकि 3 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। प्लेऑफ का टिकट आरसीबी को मिल चुका है। हालांकि, टीम की निगाहें अब टॉप टू में फिनिश करने पर होंगी। बेंगलुरु की टीम अगर अपने बचे हुए दोनों ही मैचों को जीतने में सफल रहती है, तो टीम का डायरेक्ट पहला क्वालिफायर खेलने का सपना साकार हो जाएगा। आरसीबी की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होनी है।