IND vs ENG Live Streaming: आईपीएल 2025 का मजा उठा रहे फैन्स के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। यह खबर भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर है। दरअसल, जियोहॉटस्टार ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं। यानी अगर आपने आईपीएल के रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए आपने जियोहॉटस्टार का प्लान खरीदा है, तो आपकी जेब पर और अधिक दबाव नहीं पड़ेगा। दोनों देशों के बीच सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। टीम इंडिया इस बार नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कैप्टेंसी में इंग्लिश टीम से भिड़ेगी।
फैन्स के लिए गुड न्यूज
आईपीएल 2025 के रोमांच में डूबे फैन्स के लिए भारत-इंग्लैंड सीरीज को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, इस टेस्ट सीरीज के डिजिटल राइट्स जियोहॉटस्टार ने खरीद लिए हैं। कहने का मतलब यह है कि आप भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांच टेस्ट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग अब जियोहॉटस्टार पर आसानी से देख पाएंगे। हालांकि, टीवी पर इसका लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर ही देखने को मिलेगा।
🚨 ENGLAND TOUR ON JIOHOTSTAR. 🚨
– JioHotstar has bagged the digital rights for the 5 match Test series between India and England. pic.twitter.com/2a4EkKZ62L
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2025
सीरीज की शुरुआत 20 जून से होनी है और पहले मैच की मेजबानी हेडिंग्ले का मैदान करेगा। वहीं, दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में 2 जुलाई से खेला जाना है। 10 जुलाई से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर खेला जाएगा। चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत 23 जुलाई से होगी, जिसकी मेजबानी ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान करेगा। सीरीज का अंतिम मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाना है।
गिल की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड दौरे पर गिल की कप्तानी का बेस्ट टेस्ट होगा। ऋषभ पंत को भारतीय सिलेक्टर्स ने उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है। अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। वहीं, अर्शदीप सिंह को भी पहली बार टेस्ट टीम का बुलावा आया है। हालांकि, देखना यह दिलचस्प होगा कि रोहित की जगह ओपनिंग और कोहली की नंबर चार पोजीशन पर टीम मैनेजमेंट किसको मौका देगा।