---विज्ञापन---

खेल

ICC: अफगानी महिला खिलाड़ियों की जय शाह करेंगे मदद, उठाया ये बड़ा कदम

jay Shah: आईसीसी क्रिकेट टीम के चेयरमैन जय शाह ने बड़ा कदम उठाया है, जिससे अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम को फायदा पहुंचेगा।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 13, 2025 21:43

Jay Shah: आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने अफगानिस्तान महिला खिलाड़ियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। वह अफगानी महिला खिलाड़ियों की सहायता के लिए आगे आए हैं। जय शाह की अगुवाई में आईसीसी ने अफगान महिला क्रिकेटरों की सहायता के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स नियुक्त किया है, जिससे अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम को फायदा होगा।

तालिबान ने लगाया था प्रतिबंध

तालिबान ने अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम पर बैन लगा दिया था, जिसके बाद टीम की सभी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया था। इस साल जनवरी में अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने 37 महीने बाद मैच खेला था। ये मैच क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स इलेवन के खिलाफ 30 जनवरी को खेला गया था। तब ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम को सपोर्ट किया था। तालिबान सरकार ने साल 2021 में अफगानी महिला टीम पर बैन लगा दिया था।

शाह का बड़ा फैसला

बता दें कि, अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम अपने देश को छोड़कर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है। इस विषय पर बात करते हुए शाह ने कहा कि हर खिलाड़ियों को विश्व में चमकने का अधिकार है। शाह ने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में, हम टैलेंट को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करते हैं कि हर क्रिकेटर को अपनी परिस्थितियों की परवाह किए बिना चमकने का अवसर मिले। हमारे भागीदारों की मदद से, हमें इस टास्क फोर्स और सहायता कोष को लॉन्च करने पर गर्व है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अफगानिस्तान महिला क्रिकेटर खेल में अपनी यात्रा जारी रख सकें। यह पहल क्रिकेट के वैश्विक विकास और एकता, लचीलापन और आशा को प्रेरित करने की है।

ICC ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ मिलकर प्लान तैयार किया है। इससे अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम की किस्मत चमक उठेगी।

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 13, 2025 09:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें