IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें बनी हुई हैं। मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुबई पहुंच चुके हैं। बुमराह इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं लेकिन वो इस हाई वोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए दुबई पहुंचे हैं। इस मैच में बुमराह को लोग स्टेडियम में देख तो पाएंगे लेकिन वो पाकिस्तान के खिलाफ खेल नहीं पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के दौरे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में उनके बैक इंजरी हो गई थी जिसके बाद से ही वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं।
JASPRIT BUMRAH AT DUBAI…!!!!
– Bumrah will be watching India vs Pakistan at the Ground. [📸: Sahil Malhotra] pic.twitter.com/r1jp57ylTN
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
दर्शक बने जसप्रीत बुमराह
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में जसप्रीत बुमराह दर्शक के तौर पर शामिल होंगे। इसके लिए वो दुबई पहुंच चुके हैं। आखिरी मौके पर टीम मैनेजमेंट ने उनको स्क्वाड से बाहर किया था। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर बुमराह को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे जिसके चलते उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला किया गया।
टीम इंडिया को खलेगी बुमराह की कमी
जसप्रीत बुमराह के टूर्नामेंट से बाहर होने का असर टीम इंडिया पर जरूर नजर आएगा। बीते सालों में बुमराह टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में उन्होंने भारत के लिए 43 मैच खेले हैं जिसमें 68 विकेट हासिल किए हैं। हाल ही में हुए टी20 विश्व कप को जीतने में बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी और टूर्नामेंट में 15 विकेट झटके थे।
ये भी पढ़िए- युवराज सिंह ने फील्ड पर दिखाई चीते जैसी फुर्ती, 43 साल की उम्र में फैंस को याद दिलाए पुराने दिन, वीडियो वायरल