Jasprit Bumrah IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में बूम-बूम बुमराह का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। बुमराह इस सीरीज में खेले 3 टेस्ट मैचों में अब तक कुल 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बुमराह के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड्स रहने वाले हैं। भारतीय उपकप्तान के पास कपिल देव को खास मामले में पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका भी होगा।
कपिल देव से आगे निकलेंगे बुमराह
जसप्रीत बुमराह के पास मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर करने का चांस होगा। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेले 43 मैचों में कुल 194 विकेट अपने नाम किए हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में अगर बुमराह छह विकेट और निकालने में सफल रहते हैं, तो वह भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में टॉप पर आर अश्विन का नाम है, जिन्होंने यह मुकाम अपने 37वें मैच में हासिल किया था।
If Jasprit Bumrah picks up six wickets in the Boxing Day Test, he’ll reach 200 Test wickets, becoming the second-fastest Indian to do so after Ravindra Jadeja. For context, R. Ashwin achieved this feat in just 37 matches back in 2016.#INDvsAUS pic.twitter.com/KG90h8BgrC
— Harsh 17 (@harsh03443) December 23, 2024
---विज्ञापन---
कुंबले को पीछे छोड़ने का मौका
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में बुमराह संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं। बुमराह बॉक्सिंग-डे टेस्ट में एक विकेट लेते ही अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। बुमराह और कुंबले दोनों ने मेलबर्न के मैदान पर 15 विकेट निकाले हैं। बुमराह का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब तक कमाल का रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज के आगे कंगारू बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए हैं।
बुमराह अगर चौथे टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाने में सफल रहते हैं, तो वह घर से बाहर खेलते हुए एक टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट में बुमराह ने कहर बरपाते हुए 9 विकेट निकाले थे। पहली पारी में बूम-बूम बुमराह ने छह कंगारू बल्लेबाजों को चलता किया था, तो दूसरी इनिंग में उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे।