---विज्ञापन---

पर्थ की सरजमीं पर जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास, बन गए पहले खिलाड़ी

Jasprit Bumrah:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला गया मुकाबला भारत ने अपने नाम किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Nov 25, 2024 15:33
Share :

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में कमाल कर दिया। भारतीय टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे थे। हालांकि इस मैच में बुमराह ने नया कीर्तिमान रच दिया। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़े अंतर से हराने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह बने पहले कप्तान

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने ये मुकाबला 295 रनों के बड़े अंतर से जीता। ये अब तक की भारत की ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा भारत ने पर्थ में अपनी पहली जीत दर्ज की। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाले जस्सी दुनिया के पहले कप्तान भी बन गए।

---विज्ञापन---

एशिया के बाहर भारत की सबसे बड़ी जीत का अंतर (रनों के हिसाब से)

318 रन से बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2019
295 रन से बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2024
279 रन से बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 1986
272 रन से बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1968
257 रन से बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 2019

बुमराह बने मैन ऑफ द मैच

इस मैच में बुमराह ने शानदार कप्तानी के अलावा बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने इस मैच में 8 विकेट अपने नाम किए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम कर लिया।

भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर सिमट गई थी। इसके अलावा भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर 487/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 238 रन बनाए थे। भारत ने ये मुकाबला 295 रनों से अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: अब फील्ड में कोहली का ‘विराट’ अग्रेशन, ट्रेविस हेड के विकेट पर ऐसे मनाया जशन

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Nov 25, 2024 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें