---विज्ञापन---

चारों खाने चित हुए दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन, हाईवोल्टेज मैच में जैक पॉल ने दर्ज की जीत

Jake Paul Mike Tyson: यूट्यूबटर से बॉक्सर बने जेक पॉल ने महान बॉक्सर माइक टायसन को हराकर सनसनी फैला दी है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 16, 2024 12:06
Share :
Jake Paul Mike Tyson
Jake Paul Mike Tyson

Jake Paul defeats Mike Tyson: यूट्यूबटर से बॉक्सर बने जैक पॉल ने महान बॉक्सर माइक टायसन को हराकर सनसनी फैला दी है। इस मुकाबले का आयोजन टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में हुआ, जो आठ राउंड तक चला। टायसन ने एग्रेसिव शुरुआत की थी, जहां उन्होंने पहले राउंड में पॉल को कॉर्नर में धकेलकर कई पंच लगाए। हालांकि पॉल दिग्गज बॉक्सर के मुक्कों का बहादुरी से सामना करते रहे। पॉल ने शुरुआत में डिफेंसिव रुख रखा, जिसका उन्हें बाद में फायदा हुआ।

यही वजह है कि तीसरे और चौथे राउंड में टायसन काफी डिफेंसिव दिखे। हालांकि पांचवें राउंड में टायसन ने वापसी की, जहां दोनों बॉक्सर के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। पूरे मैच के दौरान टायसन पर उम्र का असर दिखा। आखिर में  तीनों जजों ने मुकाबले को 80-72, 79-73 और 79-73 से पॉल के पक्ष में घोषित किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने बनाया इन खिलाड़ियों का दिन, किया धोनी-रोहित जैसा काम

पॉल ने की टायसन की तारीफ

मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच सम्मान भी दिखा, जब जेक पॉल ने माइक टायसन को ‘GOAT’ कहा, जबकि पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने पॉल को अच्छा फाइटर बताया। मैच के आखिरी मिनटों में जेक पॉल ने माइक टायसन के सामने झुककर उन्हें प्रणाम भी किया। जेक पॉल ने मुकाबले के बाद माइक टायसन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। मैं उनसे, उनके परिवार से और उनके कोच से प्यार करता हूं। उसके साथ रिंग में होना सम्मान की बात थी। मैं उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहा था लेकिन मुझे डर था कि वह मुझे चोट पहुंचा देंगे। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की।’

20 साल की उम्र में हैवीवेट चैम्पियन बने थे टायसन

58 साल के टायसन और पॉल के बीच पहले मुकाबला 20 जुलाई को होना था, लेकिन मई में मियामी से लॉस एंजिल्स की फ्लाइट के दौरान टायसन की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसकी वजह से यह मुकाबला स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि टायसन ने 1986 में 20 साल की उम्र में हैवीवेट चैंपियन बनकर दुनियाभर में नाम कराया था, जबकि पॉल ने 2020 में अपने मुक्केबाजी करियर की शुरुआत छह लगातार जीत के साथ की। पॉल की एकमात्र हार फरवरी 2023 में टॉमी फ्यूरी के खिलाफ हुई थी, लेकिन उसके बाद से उन्होंने लगातार चार मुकाबलों में जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, पहले सेट में शामिल पंत, राहुल, अय्यर और स्टार्क

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 16, 2024 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें