---विज्ञापन---

खेल

‘रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो…’ ईशान किशन ने उड़ाया पाकिस्तानी क्रिकेटर का मजाक, देखें VIDEO

IPL 2025: ईशान किशन ने पूर्व अंपायर अनिल चौधरी से बातचीत करते हुए पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का मजाक उड़ाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 27, 2025 12:56
Ishan Kishan
Ishan Kishan

IPL 2025: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस बार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है। अपने पहले ही आईपीएल 2025 के मैच में ईशान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें ईशान किशन अंपायर अनिल चौधरी के साथ बातचीत करते हुए पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ईशान ने उड़ाया रिजवान का मजाक

दरअसल पूर्व अंपायर अनिल चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईशान किशन के साथ बातचीत करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस दौरान अनिल पूछते हैं “आपने मेरी अंपायरिंग में कई मैच खेले हैं। अब आप बड़े हो गए हैं। आप जरूरत पड़ने पर अपील भी करते हैं। पहले आप बहुत अपील करते थे। यह बदलाव कैसे आया?”

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Anil Chaudhary (@anilchaudhary.13)

SRH vs LSG मैच में कौन बनेगा गेम चेंजर?

View Results

ये भी पढ़ें:- CSK vs RCB: आरसीबी की Playing 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव, मैच विनर की होगी एंट्री?

इस पर ईशान कहते हैं “मुझे लगता है अंपायर लोग स्मार्ट हो गए हैं। अगर हम हर बार अपील करेंगे तो फिर अंपायर आउट को भी नॉट आउट दे देंगे। इसे अच्छा एक बार करो, आप लोगों को भी कॉन्फिडेंस रहेगा कि सही टाइम पर ही कॉल करते हैं… वर्ना अभी मैं मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो फिर आप लोग एक भी बार आउट नहीं देंगे।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जड़ा शतक

सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ 23 मार्च को खेला गया था। इस मैच में ईशान किशन का बल्ला जमकर चला था। ईशान ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए किशन ने 47 गेंदों पर 106 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: बिना पूछे विराट का बैग खोला और निकाली ये चीज, स्वास्तिक चिकारा पर RCB खिलाड़ियों का खुलासा

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 27, 2025 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें