---विज्ञापन---

ईशान किशन फिर मुश्किल में! गेंद से छेड़छाड़ के आरोप के बाद अंपायर को कह डाला ‘Stupid’

इंडिया-ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए ईशान किशन मुश्किलों में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। ईशान गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप को लेकर अंपायर से भिड़ पड़े।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 3, 2024 10:03
Share :
Ishan Kishan

Ishan Kishan Ball Tampering: भारतीय टीम में वापसी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे ईशान किशन मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे हैं। इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले गए अनौपचारिक टेस्ट मैच में ईशान ने अंपायर पर ही अपना आपा खो दिया। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अंपायर द्वारा लगाए जा रहे गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों से नाखुश नजर आया, जिसके बाद अंपायर और ईशान के बीच तीखी बहस हुई। 

अंपायर से भिड़े ईशान

दरअसल, ‘द ऐज’ की खबर के मुताबिक, इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच चौथे और आखिरी दिन का खेल देरी से शुरू हुआ। मैदान पर उतरने से पहले अंपायर गेंद की हालत से नाखुश दिखाई दिए। उन्होंने गेंद पर आई कई तरह की खरोंच के लिए भारतीय टीम के प्लेयर्स को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद अंपायर्स ने फैसला लिया कि दिन के खेल की शुरुआत नई गेंद से की जाएगी। 

---विज्ञापन---


अंपायर का यह फैसला ईशान किशन को बिल्कुल भी रास नहीं आया और उन्होंने इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। अंपायर और ईशान के बीच तीखी बहस हुई। अंपायर ने ईशान से कहा, “तुमने गेंद को खरोंचा है। हम बॉल को बदलेंगे। इस पर अब कोई बातचीत नहीं होगी। चलिए खेल शुरू करते हैं। यह बातचीत करने का कोई मुद्दा नहीं है। आपको इसी बॉल के साथ खेलना होगा।” इसके जवाब में ईशान ने कहा, “काफी ज्यादा बेहूदापन है।” भारतीय विकेटकीपर का यह जवाब सुन अंपायर आगबूला हो गए और उन्होंने ईशान को चेतावनी दे डाली। अंपायर ने कहा, “एक्सक्यूज मी, आपको असहमति जताने की सजा मिलेगा। यह बहुत ही खराब बर्ताव है। आपके बर्ताव को देखते हुए ही हमने गेंद को बदलने का फैसला किया है।”

ऑस्ट्रेलिया-ए ने 7 विकेट से मारी बाजी

भारतीय टीम के खिलाड़ी अगर बॉल से छेड़छाड़ करने के आरोपों में फंसते हैं, तो उनके खिलाफ बड़ा एक्शन हो सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कोड ऑफ कंडक्ट के हिसाब से बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसने पर प्लेयर्स को भारी पेनल्टी या फिर बैन भी झेलना पड़ सकता है। चौथे दिन का खेल नई गेंद से ही शुरू किया गया और ऑस्ट्रेलिया-ए ने 86 रन आसानी से बनाते हुए भारत-एक को 7 विकेट से हराया।

 

HISTORY

Written By

Shubham Mishra

First published on: Nov 03, 2024 10:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें