Ishan Kishan: ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में अपना पहला मैच खेला, जो एक इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच था। SRH टीम दो हिस्सों में बंटी और इस मुकाबले में ईशान ने अपनी दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने मात्र 58 गेंदों पर 137 रन ठोक दिए।
अपनी धमाकेदार पारी के जरिए ईशान ने SRH मैनेजमेंट और काव्या मारन को एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की है। अगर उनका यह संदेश सही दिशा में जाता है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि SRH टीम उनकी भारतीय टीम में वापसी की राह खोल सकती है।
ईशान किशन ने दिखाया दम
सबसे पहले मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा-स्क्वॉड मैच की खासियत यह रही कि ईशान किशन को टीम ए और टीम बी, दोनों की ओर से बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने इस अवसर का पूरा फायदा उठाया और कुल 137 रन की धमाकेदार पारी खेली।
Ishan smashing it! 🔥🔥🔥
Watch live here – https://t.co/wHZFeh2wLU
Ishan Kishan | #PlayWithFire pic.twitter.com/3Psy4Nunkk
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 15, 2025
टीम ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम बी ने 261 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 के पार तो पहुंच गई, लेकिन लक्ष्य से कुछ रन दूर रह गई। इस मुकाबले में दोनों टीमों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बीच ईशान किशन की भूमिका सबसे अहम रही।
ईशान ने पहले टीम ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 64 रन बनाए और आउट हो गए। इसके बाद जब वह टीम बी के लिए खेलने उतरे, तो 30 गेंदों में 73 रन ठोककर रिटायर्ड आउट हुए। दोनों ही पारियों में उन्होंने ओपनिंग की और कुल 58 गेंदों में 137 रन जड़े।
टीम इंडिया में हो सकती है वापसी?
इसमें कोई दो राय नहीं कि ईशान किशन जबरदस्त फॉर्म में हैं। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं और चौकों-छक्कों की बारिश कर रहे हैं, उसे देखते हुए ऑरेंज आर्मी की प्लेइंग XI में उनकी जगह लगभग तय मानी जा रही है। अगर ऐसा होता है तो SRH के इस फैसले से ईशान किशन को वह पूरा मौका मिल जाएगा, जिसके दम पर वह न सिर्फ IPL 2025 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का जलवा दिखा सकते हैं बल्कि टीम इंडिया में वापसी का रास्ता भी खोल सकते हैं।