---विज्ञापन---

खेल

SRH की हार का सबसे बड़ा ‘विलेन’ बना ये खिलाड़ी, एक मैच के बाद ही खत्म हो गया सारा जलवा

IPL 2025:हैदराबाद की टीम को मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में 4 विकेट से हार मिली। इस हार के लिए ईशान किशन को सीधा जिम्मेदार माना जा सकता है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 18, 2025 06:33

IPL 2025: हैदराबाद की टीम को एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल की शुरुआत में टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन फिर जैसे किस्मत ने साथ छोड़ दिया हो। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि टीम का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल लग रहा है।

इस हार के लिए एक खिलाड़ी को जिम्मेदार माना जा सकता है-ईशान किशन। उन्होंने पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया था लेकिन उसके बाद उनका खेल लगातार खराब होता गया। ना तो वे सही मौके पर खेल दिखा पा रहे हैं और ना ही मैच की गंभीरता को समझ पा रहे हैं। इस मैच में भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम की हार के कारण बन गए।

---विज्ञापन---

विल जैक्स का शिकार बने ईशान किशन

गुरुवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, तो ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने ठीक-ठाक शुरुआत की। शुरुआत बहुत तेज नहीं थी, जैसी आमतौर पर हैदराबाद से उम्मीद की जाती है, लेकिन अच्छी बात ये रही कि शुरुआती ओवरों में कोई विकेट नहीं गिरा। पावरप्ले के छह ओवर में टीम ने 46 रन बना लिए थे।

आठवें ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा, तब स्कोर 59 रन था। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 40 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर ईशान किशन बल्लेबाजी करने आए। लेकिन एक बार फिर वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने सिर्फ तीन गेंदों में दो रन बनाए और विल जैक्स की गेंद पर आउट हो गए, जो कि एक पार्ट टाइम बॉलर हैं।

---विज्ञापन---

मुंबई के वानखेड़े में भी फ्लॉप

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ईशान किशन ने काफी क्रिकेट खेली है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत भी मुंबई इंडियंस टीम से की थी और लंबे समय तक इसी मैदान पर खेले हैं। इसके बावजूद जब हैदराबाद को एक अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी और पहला विकेट आठवें ओवर में गिरा, तब तीसरे नंबर पर आए ईशान किशन कुछ खास नहीं कर पाए। उस समय उन्हें टीम को संभालना चाहिए था, लेकिन वे फिर से जल्दी आउट हो गए और सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

पहले मैच के बाद लगातार हो रहे है फ्लॉप

आईपीएल के इस सीजन में ईशान किशन ने पहले ही मैच में नाबाद 106 रन की शानदार पारी खेली थी लेकिन इसके बाद उनका बल्ला पूरी तरह से शांत हो गया है। उस शतक के बाद वे सिर्फ एक बार ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सेंचुरी लगाने के बाद अगले ही मैच में एलएसजी के खिलाफ वे बिना खाता खोले आउट हो गए। फिर दिल्ली के खिलाफ 2 रन, केकेआर के खिलाफ भी 2 रन, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 17 रन और पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 9 रन बनाए। अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिर से सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। अगर ईशान किशन थोड़ा टिककर खेलते और ट्रेविस हेड का साथ देते तो हैदराबाद की टीम 200 रन के करीब पहुंच सकती थी, जो मैच जीतने लायक स्कोर होता। लेकिन ईशान ने एक बार फिर टीम की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।

First published on: Apr 18, 2025 06:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें