---विज्ञापन---

खेल

क्या संजू सैमसन और राहुल द्रविड़ के बीच नहीं है कुछ ठीक? राजस्थान के कोच ने दिया जवाब

Sanju Samson: भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़, जो इस समय राजस्थान रॉयल्स के साथ वही जिम्मेदारी निभा रहे हैं, ने कहा है कि टीम के फैसलों में वह और कप्तान संजू सैमसन एक ही सोच रखते हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 19, 2025 16:33

Sanju Samson: भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़, जो इस समय राजस्थान रॉयल्स के साथ वही जिम्मेदारी निभा रहे हैं, ने कहा है कि टीम के फैसलों में वह और कप्तान संजू सैमसन एक ही सोच रखते हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं चल रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर के दौरान संजू सैमसन को रणनीति बनाते समय शामिल नहीं किया गया था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे फैंस के बीच काफी चर्चा शुरू हो गई।

---विज्ञापन---

राहुल द्रविड़ ने दी सफाई

एक वीडियो में देखा गया कि संजू सैमसन राजस्थान के डगआउट के बाहर खड़े थे, जबकि राहुल द्रविड़ कुछ खिलाड़ियों से बात कर रहे थे। इसके बाद अफवाहें फैलने लगीं कि टीम में सब कुछ ठीक नहीं है। लेकिन मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने साफ कहा, “मुझे नहीं पता ये खबरें कहां से आ रही हैं। संजू और मैं एक जैसी सोच रखते हैं।”

 

---विज्ञापन---

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 की शुरुआत में कप्तान सैमसन की चोट से परेशानी झेलनी पड़ी थी। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद टीम की हालत सुधरती नजर आई। लेकिन इसके बाद टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। द्रविड़ और सैमसन पहले भी साथ काम कर चुके हैं, जब द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख थे और फिर टीम इंडिया के हेड कोच बने।

द्रविड़ ने किया सैमसन का समर्थन

राहुल द्रविड़ ने कहा कि कप्तान होने के नाते संजू सैमसन टीम के फैसले लेने में एक अहम हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, “ये फैसले मैं ले रहा हूं और संजू सैमसन उसमें पूरी तरह शामिल रहते हैं। हम बाकी कोचों और डाटा एनालिस्ट टीम से भी सलाह करते हैं।”

द्रविड़ ने यह भी माना कि हर फैसला सही नहीं हो सकता, चाहे वो कोई भी एक्सपर्ट ले। उन्होंने कहा, “मैं इस बात का सम्मान करता हूं और मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। मेरी और संजू की मदद करने के लिए हमारी टीम पूरी तरह साथ है।” राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मैच शनिवार, 19 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 19, 2025 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें