Babar Azam Record IRE vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने करियर में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। वह नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फिफ्टी ठोकी। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया।
सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने बाबर आजम
बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने 39 बार ये कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ डाला। जिन्होंने अब तक 38 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक भी जमाए हैं। वहीं विराट कोहली के नाम एक शतक दर्ज है। बाबर आजम के टी-20 इंटरनेशनल करियर की ये 36वीं फिफ्टी रही।अब उनके नाम 36 अर्धशतक और 3 शतक दर्ज हो गए हैं।
The captain is putting on a show 🔥
Babar Azam scores his 36th T20I fifty ✨#IREvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/fZqrTLDadk
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 14, 2024
तीसरे स्थान पर हैं रोहित शर्मा
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने के मामले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 34 बार ये कारनामा किया है। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने 29 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 27 बार 50 प्लस स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
Babar Azam now has the most fifty-plus scores in T20Is 🥇🇵🇰#IREvPAK pic.twitter.com/wvMbg2U3hF
— Sport360° (@Sport360) May 14, 2024
14वें ओवर में ठोक डाले 25 रन
बाबर आजम ने 14वें ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी कर जमकर तबाही मचाई। उन्होंने बेन व्हाइट के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 रन ठोके। बाबर ने विस्फोटक अंदाज में पहली तीन गेंदों में छक्के ठोके। इसके बाद चौथी गेंद खाली गई। फिर पांचवीं पर एक बार फिर छक्का ठोक डाला। आखिरी बॉल पर उन्होंने एक रन लिया।
Babar Azam takes it up a gear 🔥https://t.co/k4LKHw79go #IREvPAK pic.twitter.com/I0NOn7Fuyx
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 14, 2024
75 रन बनाकर आउट हुए बाबर आजम
बाबर आजम इस मैच में 46 गेंदों में 6 चौके-5 छक्के ठोक 178.57 की स्ट्राइक रेट से 75 रन जड़े। उन्हें 16वें ओवर में क्रेग यंग ने कर्टिस कैंफर के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। आपको बता दें कि इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में बाबर आजम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया था। वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। जबकि पहले टी-20 मैच में उन्होंने 57 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: IRE vs PAK: फॉर्म में लौटे शाहीन अफरीदी, महज 14 रन देकर चटका डाले 3 विकेट