IPL Franchises Brand Value: आईपीएल को इस बार तगड़ा झटका लगा है. ड्रीम इलेवन जैसे फैंटेसी ऐप पर लगाए गए बैन के बाद आईपीएल की ब्रांड वैल्यू काफी घट गई है. इसको लेकर ग्लोबल निवेश बैंक हुलिहान लोकी ने 2025 आईपीएल ब्रांड मूल्यांकन अध्ययन पर एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आईपीएल के बिजनेस और ब्रांड वैल्यू के बारे में जानकारी दी गई है. इसके अलावा सभी 10 फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू को भी इसमें बताया गया है.
सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इस साल आरसीबी की ब्रांड वैल्यू बाकी टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा 269 मिलियन डॉलर रही. हर साल आरसीबी की ब्रांड वैल्यू में इजाफा हुआ है.
- मुंबई इंडियंस
दूसरे नंबर नाम आता है आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का, मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 242 मिलियन डॉलर है. पिछले साल मुंबई इंडियंस चौथे पायदान पर थी, लेकिन अब फ्रैंचाइजी की ब्रांड वैल्यू में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके चलते फ्रैंचाइजी दूसरे पायदान पर आ गई है.
ये भी पढ़ें:-WPL 2026 Auction पर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कहां और किस दिन होगी नीलामी!
- चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू 235 मिलियन डॉलर है. इस बार सीएसके की ब्रांड वैल्यू में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आईपीएल 2025 में सीएसके का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. टीम ने 14 में से महज 4 ही मैच जीते थे.
- कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की ब्रांड वैल्यू 227 मिलियन डॉलर है. आखिरी बार केकेआर ने साल 2024 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.
- सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2024 की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू 154 मिलियन डॉलर है. इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू में 1.3 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
- दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज तक कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. इस फ्रैंचाइजी की ब्रांड वैल्यू 152 मिलियन डॉलर है. आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 में से 7 मैच जीते थे.
- राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू 146 मिलियन डॉलर है, पिछले 5 सीजन में से 2 बार राजस्थान ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन आईपीएल 2025 में टीम सबसे आखिरी पायदान पर रही थी.
- गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस की ब्रांड वैल्यू 142 मिलियन डॉलर है. इस साल गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. पॉइंट्स टेबल में टीम तीसरे पायदान पर रही थी.
- पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कमाल का रहा था, टीम फाइनल तक पहुंची थी. पंजाब किंग्स की ब्रांड वैल्यू 141 मिलियन डॉलर है.
- लखनऊ सुपर जायंट्स
संजीव गोयनका की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की ब्रांड वैल्यू 122 मिलियन डॉलर है. आईपीएल 2025 में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, ऋषभ पंत टीम के कप्तान थे. जिनको एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे? कुछ ऐसी होगी प्लेइंग 11!