RCB vs PBKS Head to Head: आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह मैच 18 अप्रैल को शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उनके होम ग्राउंड पर 9 विकेट से हराया था। वहीं, पंजाब किंग्स ने पिछली चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को एक लो-स्कोरिंग मैच में 16 रन से हराया। अब आइए जानते हैं कि आईपीएल में अब तक RCB और PBKS के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
RCB vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच काफी रोमांचक मुकाबले हुए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं। इनमें से 16 मैच RCB ने जीते हैं, जबकि 17 मैचों में पंजाब किंग्स को जीत मिली है। यानी पंजाब की टीम एक मैच से आगे चल रही है।
No role too big, no moment too small…
𝐓𝐡𝐞 𝐁𝐞𝐚𝐬𝐭 is always ready to give it his all, with the bat or the ball! 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/Ysjrlz4jz9---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 17, 2025
आखिरी पांच मैचों में RCB और PBKS के मुकाबलों का रिजल्ट
- RCB ने 60 रन से जीत हासिल की
- RCB ने 4 विकेट से मैच जीता
- RCB ने 24 रन से जीत दर्ज की
- PBKS ने 54 रन से शानदार जीत हासिल की
- PBKS ने 5 विकेट से मुकाबला जीता
RCB vs PBK मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जेनसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल