IPL 2025 Sunrisers Hyderabad: पिछले सीजन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, हालांकि फाइनल में टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया था। वहीं इस बार सनराइजर्स हैदराबाद खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस बार मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने ईशान किशन, मोहम्मद शमी जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को भी खरीदा था, जो टीम को काफी ज्यादा मजबूत करने वाले हैं।
सलामी जोड़ी से होगी काफी उम्मीद
पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। अब एक बार फिर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की इस जोड़ी से हैदराबाद की टीम और फैंस को ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले सीजन हेड ने 191 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में 484 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 42 छक्के निकले थे।
An unbelievable knock from Abhishek Sharma 🧡
He looks unstoppable and so does Travis Head at the other end 🔥
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/46Rn0QwHfi#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/XKJeMj3ytr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
मिडिल ऑर्डर भी है काफी मजबूत
सनराइजर्स हैदराबाद का मिडिल इस बार काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। मिडिल ऑर्डर में नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन से पार पाना विपक्षी गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला है। नीतीश रेड्डी अपनी गेंदबाजी से भी टीम को सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे।
Heinrich Klaasen just remember the name.
Klassen showing his Class in IPL 2024. If KKR has a monster Andre Russell then SRH has daddy monster Klassen.
Nothing is impossible when this man is at the crease.pic.twitter.com/hAhiPgphOd
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 23, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव T20I में इतिहास रचने के करीब, महज 5 छक्के लगाने की है देर
गेंदबाजी में दिखेगा शमी का जलवा
इस बार मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है। इंजरी से वापसी के बाद शमी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा उनके साथ राहुल चाहर, हर्षल पटेल और एडम जैम्पा जैसे शानदार गेंदबाज होंगे।
Shami & Cummins at SRH for IPL 2025. pic.twitter.com/sJ0ayiOwgA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2024
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम जैम्पा।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: RCB के तीन खिलाड़ी, जो चैम्पियंस ट्रॉफी में साबित हो सकते हैं गेम चेंजर