Brydon Carse: पिछली बार खिताब से चूकने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम आईपीएल के इस सीजन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम को पिछली बार फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों हार मिली थी, लेकिन इस बार टीम पूरी तरह तैयार है। पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन के बाद टीम पूरी तरह बदल गई है। टीम में इस साल इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्से की एंट्री हुई है, जिन पर एक करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
ब्रायडन टीम के लिए इस सीजन में एकदम परफेक्ट विदेशी ऑलराउंडर साबित हो सकते है, जो कमिंस एंड कंपनी के लिए बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने शनिवार को भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले अपने बल्ले का दम दिखाते हुए सिर्फ 17 गेंदों पर 31 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कार्से ने कप्तान जोस बटलर के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। उनकी पारी के दम पर ही इंग्लैंड की टीम का स्कोर 150 के पार गया।
Despite the result, what a performance from Brydon Carse 🙌
31 off 17 with the bat 👊
---विज्ञापन---Nerveless catch in the deep 👐
3-29 with the ball ⚡
Some display 👏 pic.twitter.com/leTbu3htbB
— England Cricket (@englandcricket) January 25, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जश्न तिलक ने मनाया, लेकिन याद आ गए विराट, जमकर वायरल हो रहा VIDEO
कार्से ने गेंद-बल्ले दोनों ने किया कमाल
वे यहीं नहीं रुके। इस ऑलराउंडर ने बल्ले के बाद गेंद से कमाल दिखाते हुए भारत को शुरुआती झटके दिए और खतरनाक संजू सैमसन और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा। उनको आगे चलकर तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर के बीच चल रही साझेदारी को भी तोड़ा। इस प्रदर्शन के दम पर इस इंग्लिश खिलाड़ी ने हैदराबाद की टीम को खुश होने का मौका दे दिया है। यह परफॉरमेंस ऐसी है, जिसे एसआरएस निश्चित रूप से नजरअंदाज नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: गौतम गंभीर के इस ‘प्लान’ ने दिलाई भारत को रोमांचक जीत, तिलक वर्मा का मैच के बाद बड़ा खुलासा
कार्से को टी-20 क्रिकेट में अच्छा अनुभव
हैदराबाद की टीम में पहले से ही अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी जैसे घरेलू ऑलराउंडर्स मौजूद हैं, साथ ही कार्से के आने से टीम के पास कई ऑप्शन और भी खुल गए हैं। कार्से का यह प्रदर्शन टीम के लिए इस आईपीएल सीजन में वरदान साबित हो सकता है। उन्हें टी-20 क्रिकेट में अच्छा अनुभव है, जहां उन्होंने साउथ अफ्रीका टी-20, द हंड्रेड और विटैलिटी ब्लास्ट जैसे टूर्नामेंट्स में भी अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि सिर्फ एक करोड़ रुपये में एसआरएच को बड़ी मछली हाथ लग गई है।