IPL 2025 RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब पॉइंट्स टेबल में आरसीबी को पछाड़कर टॉप-4 में पहुंच गई है। एलएसजी की जीत से टीम के मालिक संजीव गोयनका भी काफी खुश दिखे। अक्सर संजीव गोयनका को मैच के दौरान स्टेडियम में बैठकर खिलाड़ियों हौसला बढ़ाते हुए देखा जाता है, हालांकि हार पर संजीव खिलाड़ियों को लताड़ भी लगा देते हैं। वहीं बीते दिन राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू किया। वैभव की डेब्यू मैच में बल्लेबाजी देखकर एलएसजी मालिक भी गदगद हुए और उन्होंने एक खास पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।
वैशव के लिए गोयनका का खास मैसेज
एलएसजी की जीत के बाद संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने पहले पूरी एलएसजी टीम कप्तान ऋषभ पंत, अब्दुल समद, आवेश खान और एडेन मार्करम को बधाई दी। इसके बाद वैभव को शुभकामनाएं देते हुए लिए लिखा “वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शुरुआत की, एक प्रतिभाशाली और भविष्य के सुपरस्टार। आपको निरंतर सफलता की शुभकामनाएं।”
That’s the spirit, fighting till the very end and never giving up. Congratulations @LucknowIPL on a hard-fought victory, and to @RishabhPant17 for believing till the last ball. Aiden Markram, Abdul Samad and Ayush Badoni were brilliant with the bat. @Avesh_6 was an absolute… pic.twitter.com/2oCWEoYxev
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) April 19, 2025
---विज्ञापन---
मैच के बाद खुद संजीव गोयनका वैभव को एप्रिशिएट करते हुए दिखाई देते हैं। जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
PIC OF THE DAY :
Lucknow Super Giants owner Sanjiv Goenka met & applauded 14 Year old Vaibhav Suryavanshi who made his IPL Debut today! 👍
.
.#sanjivgoenka #lucknowsupergiants#rajasthanroyals #vaibhavsuryavanshi #vaibhav #rrvslsg #jaipur #tataipl #ipl2025 #ipl #indiancricket pic.twitter.com/hWJjIF1uko— Manoj Yadav (@memanoj24) April 20, 2025
वैभव ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी के लिए डेब्यू मैच काफी शानदार रहा, एक समय लग रहा था कि पहले ही मैच में उनके बल्ले से अर्धशतक देखने को मिल सकता है। हालांकि ऐसा हो न सका। आउट होने के बाद वैभव को भावुक होकर मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया था। अब वैभव आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
🚨 WELCOME TO THE IPL…!!! 🚨
– 14 year old Vaibhav Suryavanshi hits a first ball six on debut. 🍿pic.twitter.com/Q322qxT4qB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 19, 2025
इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। अपनी आईपीएल की पहली ही गेंद पर वैभव ने शार्दुल ठाकुर को जोरदार छक्का मारा था। हालांकि राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में 2 रन से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- RR vs LSG: आउट होने के बाद क्यों भावुक हुए वैभव सूर्यवंशी? 14 साल की उम्र में ही रचा इतिहास