IPL 2025: गुजरात टाइटंस (GT) की टीम IPL 2025 में अपने अभियान की शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार है। गुजरात का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां गुजरात को रोकना पंजाब के लिए आसान नहीं होगा।
इस मुकाबले में कप्तानों की टक्कर भी दिलचस्प रहेगी, जहां शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर आमने-सामने होंगे। वहीं, सभी की नजरें दिग्गज स्पिनर राशिद खान पर टिकी होंगी, जो दुनियाभर की लीग में अपना जलवा दिखा चुके हैं। राशिद खान इस मैच में एक विकेट लेते ही आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लेंगे। IPL के 18वें सीजन में गुजरात की ओर से उतरते हुए वह एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार हैं।
हरभजन सिंह की बराबरी करने से सिर्फ एक विकेट दूर राशिद खान
राशिद खान आईपीएल में अब तक 121 मैच खेल चुके हैं और 21।82 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 149 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट रहा है। राशिद अब तक दो बार एक मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं, और अब उनकी नजरें पंजाब किंग्स के खिलाफ एक विकेट लेकर 150 विकेट पूरे करने पर टिकी हैं। जैसे ही राशिद एक विकेट लेंगे, वह हरभजन सिंह की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने 163 आईपीएल मैचों में 150 विकेट लिए थे।
The Leading wicket taker in T20 Cricket
Will bowl Tonight 💥#GTvPBKS #RashidKhan 👑🙆 pic.twitter.com/MCtqRNLTs2— ʸᵃˢᵐᵉᵉⁿ (@RashidIndian_FP) March 24, 2025
दिलचस्प बात यह है कि अब तक सिर्फ 11 गेंदबाज ही आईपीएल में 150 या उससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। राशिद के पास इस खास क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका है। अब तक इस लिस्ट में शामिल 11 गेंदबाजों में से 7 स्पिनर हैं। राशिद 150 विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें स्पिनर और अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं राशिद खान
राशिद खान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 462 मैचों की 458 पारियों में अब तक 634 विकेट अपने नाम किए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यह शानदार उपलब्धि सिर्फ 10 साल के भीतर हासिल की है।
26 साल के इस अफगानी स्पिनर के पास टी20 क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने का बेहतरीन मौका है। अगर वह इसी तरह शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो अगले कुछ सालों में इस ऐतिहासिक आंकड़े को छू सकते हैं। फिलहाल, उनकी नजर आईपीएल में अपने 150वें विकेट पर टिकी हुई है।