IPL 2025 Punjab Kings: आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयार हैं। इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने कई बेहतरनी खिलाड़ियों को खरीदा है। आईपीएल 2025 में ज्यादातर टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं। पंजाब किंग्स की कप्तानी नए सीजन में श्रेयस अय्यर करने वाले हैं। मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, पंजाब किंग्स को 3 खिलाड़ी पहली बार चैंपियन बना सकते हैं।
1. श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया था। हालांकि, इस बार केकेआर ने इस खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला किया था। अब अय्यर के कंधों पर पंजाब किंग्स को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी। पिछले सीजन हालांकि उनका बल्लेबाजी में प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था, लेकिन इस खिलाड़ी काबिलियत काफी ज्यादा है। अय्यर ने अभी तक आईपीएल में 115 मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस के बल्ले से 3127 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 21 अर्धशतक लगाए हैं।
🚨 IPL CAPTAIN’S ANNOUCEMENT IN BIG BOSS SHOW…!!! 🚨
– Salman Khan will announce Shreyas Iyer as Punjab Kings’ captain for IPL 2025 tonight on Big Boss. pic.twitter.com/cusn9NZfRp
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2025
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: कब, कहां फ्री में देख सकते हैं मैच? यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
2. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिलीज कर दिया था। जिसके बाद एक बार फिर से मैक्सवेल की पंजाब किंग्स में एंट्री हुई है। वहीं मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2024 बेहद खराब रहा था, लेकिन इस बार बिग बैश लीग में मैक्सवेल खूब धमाल मचाया। बिग बैश लीग में मैक्सवेल ने 8 मैचों में 297 रन बनाए थे। अब पंजाब की टीम को इस खिलाड़ी नए आईपीएल सीजन में ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
GLENN MAXWELL SMASHED A 122M SIX IN THE BBL. 🤯
– One of the craziest hits in history! 📢pic.twitter.com/Gt4MYPp0iz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2025
3. मार्को जानसेन
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जानसेन को इस बार पंजाब किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले कई सीजन से ये खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलता आ रहा था। मार्को का हालिया फॉर्म भी काफी शानदार रहा है। बल्ले और गेंद दोनों से इस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में अब इस खिलाड़ी पर नए आईपीएल सीजन में बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है। मार्को जानसेन ने अभी तक आईपीएल 21 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट और बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025 में संजू सैमसन का खेलना मुश्किल, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है रिजर्व के तौर पर मौका