IPL 2025: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की 4 टीमें कन्फर्म हो चुकी है। जिसमें गुजरात टाइटंस, आरसीबी, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम शामिल है। हालांकि अब टॉप-2 के लिए इन चारों टीमों में जंग छिड़ती हुई दिखाई दे रही है। जिसमें अब गुजरात टाइटंस को झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स से हारने के बाद अब गुजरात टाइटंस की टीम टॉप-2 से बाहर हो सकती है, क्या कहता है समीकरण?
गुजरात टाइटंस की बढ़ी टेंशन
बीती रात आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में एलएसजी के बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 235 रन बनाए थे। जिसमें मिचेल मार्श की 117 रन और निकेलस पूरन की नाबाद 57 रन की पारी शामिल रही। जिसके बाद गुजरात की टीम 202 रन ही बना पाई थी।
अब एलएसजी से हारने के बाद गुजरात टाइटंस पर टॉप-2 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। गुजरात के पास अभी 1 मैच बचा है जो उसके सीएसके के खिलाफ खेलना है अगर शुभमन गिल की टीम इस मैच को जीत जाती है तो उसके 20 अंक हो जाएंगे। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स और आरसीबी के पास 21-21 अंक तक पहुंचने का मौका है।
LSG BEAT TABLE TOPPERS GUJARAT TITANS TWICE IN IPL 2025. 🤯pic.twitter.com/eM739t85SZ
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2025
टॉप-2 में पहुंच सकती है RCB-PBKS
फिलहाल पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 18 अंक के साथ पहले, आरसीबी 17 अंक के साथ दूसरे और पंजाब किंग्स 17 अंक के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ आरसीबी और पंजाब किंग्स के पास 2-2 मैच बचे हैं। आरसीबी को अपने 2 मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलने हैं अगल आरसीबी ये दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 21 अंक हो जाएंगे।
इसके अलावा पंजाब किंग्स को अपने अगले 2 मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के साथ खेलने हैं, ऐसे में अगल पंजाब किंग्स भी अपने ये दोनों मैच जीत जाती है तो उसके भी 21 अंक हो जाएंगे। ऐसे में आरसीबी और पंजाब दोनों गुजरात टाइटंस से आगे निकलकर टॉप-2 में आ जाएंगी। दरअसल जो भी टीम टॉप-2 में रहेगी उसको फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलेंगे।
ये भी पढ़ें:- GT vs LSG: दिग्वेश राठी नहीं अब इस गेंदबाज ने विकेट लेकर की वही हरकत, बाज नहीं आ रहे लखनऊ के गेंदबाज