IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन अब हालात सुधरने के चलते फिर से इसको शुरू किया जा रहा है। 17 मई से दोबारा आईपीएल 2025 की शुरुआत होने जा रहा है। पहले मैच में आरसीबी और केकेआर की भिड़ंत देखने को मिलेगी। वहीं अब आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा। दूसरी 2 टीमों के लिए अब करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है। 1 मैच में हार के साथ इन टीमों का आईपीएल 2025 में सफर खत्म हो जाएगा।
इन 2 टीमों पर लटकी तलवार
फिलहाल अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पहले पायदान पर गुजरात टाइटंस की टीम बनी हुई है। इसके अलावा दूसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, तीसरे पायदान पर पंजाब किंग्स और चौथे पायदान पर मुंबई इंडियंस की टीम बनी हुई है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स क्रमश पांचवें, छठे और सातवें पायदान पर बनी हुई है। वहीं अब केकेआर और एलएसजी के लिए करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है। केकेआर ने 12 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से टीम को 5 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। अब केकेआर के पास 2 मैच बचे हैं अगर यहां से केकेआर 1 मैच भी हार जाती है तो वो आईपीएल 2025 से बाहर हो जाएगी। केकेआर का अगला मैच आरसीबी के साथ होने वाला है।
#TATAIPL is back in action on 17th May 🗓
With the playoff race heating up, which fixture are you most excited for? 🙌
---विज्ञापन---Check out the full schedule 🔽 pic.twitter.com/OoRlYEpAUb
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2025
दूसरी तरफ एलएसजी के ऊपर भी आईपीएल 2025 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। एलएसजी ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल एलएसजी के पास 3 मैच बचे हैं और ऋषभ पंत की टीम को सभी जीतने जरुरी है। लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मैच 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। हैदराबाद पहले ही प्लऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, ऐसे में एलएसजी मैच को जीतने के साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।
Gujarat Titans and RCB lead the IPL 2025 points table with 16 points each, followed closely by Punjab Kings (15 points) and Mumbai Indians (14 points).
The battle for playoff spots is heating up as the season nears its climax! #IPL2025 #PointsTable @IPL pic.twitter.com/6zepqMAZIh
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) May 8, 2025
ये टीमें हो चुकी हैं बाहर
अभी तक आईपीएल 2025 से 3 टीमें बाहर हो चुकी है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शामिल है। इन तीनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा है।
ये भी पढ़ें:- 6 दिन के अंदर टेस्ट से संन्यास, अब अगला इंटरनेशनल मैच कब खेलेगी रोहित-विराट की जोड़ी?