IPL 2025 KKR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने बीती रात डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइट राइडर्स को 2 विकेट से मात दी। हालांकि इस जीत से अब सीएसके पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के नाम आईपीएल में एक खास सेंचुरी दर्ज हो गई है। इस मैच में एमएस धोनी ने बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली थी।
आईपीएल में धोनी ने जड़ी खास सेंचुरी
आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी 100वीं बार बल्लेबाजी के दौरान नॉटआउट रहे। ऐसा आज तक आईपीएल में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। धोनी ने अभी तक आईपीएल में 241 पारियां खेली है, जिसमें से वे 100 बार नॉटआउट रहे हैं। इस लिस्ट में धोनी पहले नंबर-1 पर बने हुए हैं। धोनी के बाद इस लिस्ट में सीएसके के ही दूसरे खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का नाम आता है। जडेजा आईपीएल में 80 बार नॉटआउट रहे हैं।
🚨 HISTORY CREATED BY MS DHONI. 🚨
– MS Dhoni now has 100 Not Outs in the IPL – most by anyone. 🤯👏 pic.twitter.com/OOrc7dmsId
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 7, 2025
CSK ने KKR को 2 विकेट से दी मात
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 179 रन बनाए थे। केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 38 और मनीष पांडे ने 36 रन की पारी खेली थी। वहीं सीएसके की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नूर अहमद ने 4 विकेट चटकाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के चलते नूर को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
इसके बाद सीएसके ने 180 रन के लक्ष्य को 19.4 ओवर में हासिल कर लिया था। सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं शिवम दुबे ने 45 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- KKR vs CSK: वरुण चक्रवर्ती पर BCCI का एक्शन, इस बात के लिए ठोका जुर्माना