IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिसमें पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं, फैंस को चेन्नई सुपर किंग्स के पहले मैच का भी बेसब्री से इंतजार है, जहां सीएसके की टीम 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैदान में उतरेगी।
इस मुकाबले में सभी की निगाहें सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर टिकी रहेंगी। धोनी ने आईपीएल के पहले सीजन से अब तक अपने शानदार खेल से फैंस का दिल जीता है। खासतौर पर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनका बल्ला जमकर चला है। आईपीएल में धोनी ने अब तक आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
रैना के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। हालांकि, रैना ने 2021 के बाद से आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका है। सुरेश रैना ने सीएसके के लिए 175 मैचों में 4687 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। अब एमएस धोनी इस रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच चुके हैं।
Thala Dhoni Helicopter Shot in Pathirana’s bowling 💥#MSDhoni pic.twitter.com/6VoEWDgm6a
— Chakri Dhoni (@ChakriDhonii) March 18, 2025
दूसरे नंबर पर धोनी
एमएस धोनी अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए 234 मैच खेलकर 4669 रन बना चुके हैं। हालांकि, उनके नाम आईपीएल में कोई शतक नहीं है, लेकिन उन्होंने 22 अर्धशतक जरूर लगाए हैं। अब सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए धोनी को सिर्फ 19 रन और चाहिए, जिसे वे पहले ही मैच में हासिल कर सकते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि सुरेश रैना और एमएस धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज सीएसके के लिए चार हजार तो दूर, तीन हजार रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका है। यह आंकड़ा भले ही हैरान करने वाला लगे, लेकिन सच्चाई यही है। अब जब आईपीएल का नया सीजन शुरू होने वाला है, तो देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके का प्रदर्शन कैसा रहता है और एमएस धोनी इस बार क्या नया कमाल दिखाते हैं।