IPL 2025 MI vs SRH: आईपीएल 2025 में 33वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की, मैच में एक बार फिर से हैदराबाद के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला। जिसके चलते सनराइजर्स की टीम मुंबई के खिलाफ 162 रन ही बना पाई थी। इस मैच में हैदारबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे, लेकिन वे प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बन सके थे जबकि 2 विकेट लेने वाले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने इसमे बाजी मारी।
पैट कमिंस पर भारी पड़ा ये खिलाड़ी
इस मैच में पैट कमिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शानदार गेंदबाजी की थी। कमिंस ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, लेकिन वे प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बना पाए। वहीं मुंबई इंडियंस के विल जैक्स ने यहां बाजी मारी। विल जैक्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, इसके बाद बल्लेबाजी में भी उनका धमाल देखने को मिला। बल्लेबाजी करते हुए विल ने 26 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
𝐖𝐢𝐥𝐥 for the 𝐖𝐢𝐧 💪
A complete all-round performance from Will Jacks earns him a well deserved Player of the Match award 🫡
---विज्ञापन---Scorecard ▶ https://t.co/8baZ67Y5A2#TATAIPL | #MIvSRH | @mipaltan pic.twitter.com/s10ej494Rv
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2025
मुंबई को मिली तीसरी जीत
इस सीजन अभी तक मुंबई इंडियंस की टीम 7 मैच खेल चुकी है। जिसमें से टीम को 4 में हार और 3 मैचों में जीत मिली है। मुंबई की इस सीजन शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन अब टीम जीत की पटरी पर लौट रही है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उनके होमग्राउंड पर हराया था। मुंबई का अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाला है।
Applying the finishing touches 🤌
🎥 #MI skipper Hardik Pandya gave them the final flourish with a brilliant cameo of 21(9)
Scorecard ▶ https://t.co/8baZ67Y5A2#TATAIPL | #MIvSRH | @mipaltan | @hardikpandya7 pic.twitter.com/hPI3CxwzLF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2025
दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन अभी तक बेहद खराब रहा है। टीम ने 7 मैच खेल लिए है और उसको महज 2 मैचों में ही जीत मिल पाई है। हैदराबाद की टीम 5 मैच हार चुकी है, जिससे अब उसकी प्लेऑफ की राह भी काफी कठिन होती हुई दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें:- SRH की हार का सबसे बड़ा ‘विलेन’ बना ये खिलाड़ी, एक मैच के बाद ही खत्म हो गया सारा जलवा