IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। जिसको लेकर बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस बार 574 खिलाड़ियों पर बोली लगती हुई दिखाई देगी। जिसमें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड जेम्स एंडरसन और सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भारत के वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं। वैभव सूर्यवंशी को नीलामी वाले खिलाड़ियों की सूची में 491वां नंबर मिला है। वैभव को अनकैप्ड खिलाड़ी रूप में शामिल किया गया है।
बिहार के खिलाफ रणजी में किया था डेब्यू
सूर्यवंशी ने इस साल जनवरी में बिहार के लिए अपना रणजी डेब्यू किया था। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, जिसके बाद वैभव को इंडिया ए टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया था। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी वैभव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था। ये शतक वैभव ने महज 58 गेंदों पर जड़ दिया था। उनकी इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। अपने करियर सूर्यवंशी 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसकी 10 पारियों में वैभव ने 100 रन बनाए हैं।
🚨 13 YEAR OLD VAIBHAV SURYAVANSHI IS THE YOUNGEST TO BE SHORTLISTED…!!! 🚨 pic.twitter.com/91uuXmzQRc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इतने बजे शुरू होगा मेगा इवेंट, यहां देख सकेंगे फ्री में लाइव
12 साल 284 दिन की उम्र में खेला पहला फर्स्ट क्लास मैच
वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। जिस तरह के प्रतिभाशाली खिलाड़ी वे हैं कई फ्रेंचाइजी की नजरें उन पर होंगी। वैभव ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच 12 साल 284 दिन की उम्र में खेला था। इसके अलावा रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में वैभव ने ट्रिपल सेंचुरी भी लगाई थी।
सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाली नीलामी में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होंगे। 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल 2025 की नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। आईपीएल टीमों के लिए 204 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, पहले सेट में शामिल पंत, राहुल, अय्यर और स्टार्क