---विज्ञापन---

IPL 2025: अगर नीलामी में उतरे ये 3 बड़े नाम, रोहित-कोहली पर भारी पड़ेगा ये घातक खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के नए सीजन से पहले इस बार साल के आखिर में मेगा ऑक्शन होने वाला है। ऐसे में फैंस के बीच चर्चा चलने लगती है कि अगर ऑक्शन में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शामिल होते हैं तो कौन किस पर भारी पड़ेगा?

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Oct 23, 2024 14:19
Share :
rohit sharma virat kohli
rohit sharma virat kohli

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होने वाली है। मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ी रिलीज होते हुए दिखाई दे सकते हैं। काफी लंबे समय से भारत के कई बड़े खिलाड़ियों को ऑक्शन में देखा नहीं गया है, क्योंकि इन बड़े खिलाड़ियों की टीम ऑक्शन से पहले उनको रिटेन कर लेती है। जबकि इन खिलाड़ियों की ऑक्शन प्राइज मनी को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर यूजर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट चर्चा करते रहते हैं।

विराट कोहली आज तक ऑक्शन का हिस्सा नहीं रहे हैं आईपीएल की शुरुआत से कोहली आरसीबी के साथ जुड़े हैं। हर बार आरसीबी विराट को रिटेन कर लेती है। वहीं एमएस धोनी भी साल 2008 में ही ऑक्शन का हिस्सा थे उस समय धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी थे। इसके अलावा अब विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चाएं चलती रहती हैं कि अगर ऑक्शन में ये तीनों बड़े खिलाड़ी आते हैं तो कौन सबसे महंगा बिकेगा?

---विज्ञापन---

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

1. विराट कोहली

विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की रीड की हड्डी माना जाता है। लंबे समय तक विराट ने आरसीबी की कप्तानी भी की है। हालांकि आज तक आरसीबी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। लेकिन आईपीएल में विराट कोहली के आंकड़े काफी शानदार हैं और दो सीजन कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। ऐसे में अक्सर कयास लगाए जाते हैं कि अगर विराट कोहली ऑक्शन का हिस्सा बनते हैं तो उनपर 25 करोड़ तक की बोली लग सकती है।

2. रोहित शर्मा

आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा तीन बार ऑक्शन का हिस्सा रहे हैं। लेकिन साल 2015 के बाद से रोहित लगातार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आ रहे हैं। अपनी कप्तानी में रोहित मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब भी दिला चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा को लेकर फैंस का मानना है कि अगर रोहित अब ऑक्शन का हिस्सा होते हैं तो उनपर 22 करोड़ के आस-पास तक बोली लग सकती है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB इन 3 बड़े खिलाड़ियों पर खेलेगी दांव! अगर फाफ डु प्लेसिस हुए रिलीज

3. जसप्रीत बुमराह

टी20, वनडे से लेकर टेस्ट क्रिकेट तक जसप्रीत बुमराह का खतरनाक गेंदबाजी का जलवा देखने को मिलता है। आईपीएल में भी बुमराह की धूम देखने को मिलती है। लंबे समय से बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आ रहे हैं। पिछले आईपीएल ऑक्शन के दौरान देखा गया कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के ऊपर आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली लगी थी। केकेआर ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसको देखकर भारतीय फैंस थोड़े निराश भी दिखे थे, क्योंकि स्टार्क पैसों के मामले में बुमराह से बहुत आगे हैं, जबकि प्रदर्शन के मामले में बुमराह का कोई तोड़ नहीं है।

जिसके बाद फैंस के बीच बुमराह को लेकर चर्चा चली कि अगर ये भारतीय तेज गेंदबाज ऑक्शन का हिस्सा बनता है तो नीलामी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं और बुमराह पर 30 करोड़ तक बोली लग सकती है। जिससे बुमराह, विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऊपर भारी पड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- VIDEO: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, नए खिलाड़ियों में से किसे मिलेगा मौका?

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Oct 23, 2024 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें