---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: ‘महेंद्र सिंह धोनी को करनी चाहिए CSK की कप्तानी’, इस दिग्गज खिलाड़ी ने उठाई ये बड़ी मांग

IPL 2025: एमएस धोनी ने 2023 में सीएसके को आईपीएल खिताब दिलाने के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। रुतुराज गायकवाड़ 2024 सीजन से सीएसके का नेतृत्व कर रहे हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 30, 2025 12:43

IPL 2025: भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने शनिवार को कहा कि अगर एमएस धोनी आईपीएल 2025 में फिर से कप्तानी संभालते हैं, तो वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए और ज्यादा योगदान दे सकते हैं। उन्होंने इस बहस में पड़ने से इनकार कर दिया कि धोनी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए या नहीं, लेकिन उनका मानना है कि पांच बार की चैंपियन टीम CSK इस समय धोनी का पूरा फायदा नहीं उठा रही है।

संजय मांजरेकर की यह टिप्पणी तब आई जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ़ 28 मार्च को खेले गए मैच में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहने के बाद कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। इस मैच में CSK ने धोनी को 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, जिससे फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट नाराज़ हो गए। 13वें ओवर में शिवम दुबे के आउट होने के बाद CSK का स्कोर 6 विकेट पर 80 रन था, लेकिन टीम ने धोनी को नहीं बल्कि आर अश्विन को बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला किया। उस समय जरूरी रन रेट पहले ही 15 से ज्यादा था, और स्थिति तब और खराब हो गई जब अश्विन 16वें ओवर में 8 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए।

---विज्ञापन---

संजय मांजरेकर ने कही ये बात

जब संजय मांजरेकर से पूछा गया कि क्या धोनी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए तो उन्होंने जियोस्टार पर कहा, “मैं पूरी तस्वीर देखूंगा।” मांजरेकर ने आगे कहा, “अगर आप इस साल और पिछले साल को देखें, तो धोनी अब सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक ब्रांड की तरह खेल रहे हैं। जब CSK अपनी अंतिम एकादश चुनती है, तो वे अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं रखते, क्योंकि टीम में पहले से ही एमएस धोनी हैं। धोनी टीम के लिए एक बोनस की तरह हैं और उनकी भूमिका बाकी खिलाड़ियों से अलग है।”

---विज्ञापन---

 

‘उन्हें होना चाहिए कप्तान’

मांजरेकर ने कहा, “अगर एमएस धोनी इतने लंबे समय तक खेल रहे हैं और बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें कप्तान होना चाहिए। वह विकेटकीपर के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कप्तान बनने से वह टीम के लिए और भी ज्यादा योगदान दे सकते हैं। फिलहाल, उनका पूरा इस्तेमाल नहीं हो रहा है।”

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चैंपियन बनाने के बाद धोनी ने कप्तानी छोड़ दी और 2024 सीजन से पहले रुतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंप दी। पिछले साल CSK प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी और नेट रन रेट के आधार पर चौथे स्थान पर रही, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने प्लेऑफ में जगह बना ली थी।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 30, 2025 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें