IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 15वां मैच गुरुवार को खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें इस सीजन अब तक संघर्ष कर रही हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले ही मैच में आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन इसके बाद लगातार दो मैच हार चुकी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स, जिसे अजिंक्य रहाणे लीड कर रहे हैं, अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने तीन मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत हासिल की है। अब देखना होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम वापसी करती है।
दोनों टीमों में हुए बदलाव
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि टीम में दो बदलाव किए गए हैं। मेंडिस आज डेब्यू कर रहे हैं। सिमरजीत सिंह की वापसी हुई है। वहीं, कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी टीम में बदलाव किया है। स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), कामिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
KKR vs SRH: अब तक किसका पलड़ा भारी?
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं। KKR ने 19 मैच जीते हैं, यानी उनका दबदबा ज्यादा रहा है। SRH सिर्फ 9 मुकाबले ही जीत पाई है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है!
दोनों टीमों की स्क्वाड
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का स्क्वाड
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, एडम जम्पा, सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे।