IPL 2025: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। इस दौरान ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 45 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है, जो उनके आईपीएल करियर का भी पहला शतक है।
Ishan Kishan’s journey is pure inspiration! From being removed from the BCCI contract to a stunning IPL century on SRH debut.
what a comeback ✊🏼#IshanKishan pic.twitter.com/WJAUUx32H8
---विज्ञापन---— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) March 23, 2025
ईशान किशान में मचाया धमाल
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतरे थे। अपनी पारी की शुरुआत के साथ से ही वो अच्छी फॉर्म में नजर आ थे। ट्रेविस हेड के साथ मिलकर उन्होंने अपनी को संभाला। इस दौरान उन्होंने तेजी से रन बनाए। किशन ने सिर्फ 25 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद उन्होंने 45 गेंदों में अपना शतक पूरा। ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। उन्होंने इस मुकाबले में 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने फिर से टीम इंडिया के लिए अपना दावा पेश कर दिया है।
𝙄.𝘾.𝙔.𝙈.𝙄 🔥
Ishan Kishan dealt in sixes on his way to a magnificent maiden #TATAIPL 💯 😮 👊
Updates ▶ https://t.co/ltVZAvHPP8#SRHvRR | @SunRisers | @ishankishan51 pic.twitter.com/9PjtQK231J
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
सनराइजर्स ने बनाए 286 रन, किशन का शतक
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙢𝙖𝙞𝙙𝙚𝙣 #TATAIPL 𝙘𝙚𝙣𝙩𝙪𝙧𝙮 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜 🧡
A special first for Ishan Kishan as he brought up his 💯 off just 45 balls 🔥
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @SunRisers | @ishankishan51 pic.twitter.com/8n92H58XbK
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
इस दौरान किशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 106 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि ट्रेविस हेड ने 67 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।