---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: पहला शतक बनाने के बाद ईशान किशन ने इस खिलाड़ी को दिया सफलता का श्रेय, कही ये बड़ी बात

IPL 2025: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 23, 2025 18:07

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार पारी खेलते हुए शतक लगाया है। ईशान किशन ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में किशन ने 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट लगाए और 45 गेंद में शतक पूरा कर लिया। आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

सनराइजर्स हैदराबाद के सभी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद में 24, ट्रेविस हेड ने 31 गेंद में 67 रन और नितीश कुमार ने 15 गेंद में 30 रन की पारी खेली। ईशान किशन 47 गेंद में 106 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए। इससे पहले किशन को आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज कर दिया गया था।

---विज्ञापन---

शतक बनाने के बाद ईशान किशन ने कही ये बात

राजस्थान के खिलाफ शतक बनाने के बाद ईशान किशन ने मिड मैच इंटरव्यू में कहा, “अच्छा महसूस कर रहा हूं, यह काफी समय से होने वाला था। पिछले सीजन में भी मैं ऐसा करना चाहता था, लेकिन आखिरकार पहला शतक जड़कर बेहद खुश हूं। टीम ने मुझ पर भरोसा जताया है, और मैं उनके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। कप्तान ने हम सभी को पूरी आजादी और आत्मविश्वास दिया है। जब अभिषेक और हेड ने शानदार शुरुआत की, तो इससे डगआउट में बैठे बल्लेबाजों को भी आत्मविश्वास मिला। पिच अच्छी थी और हमारा मकसद सिर्फ विपक्षी टीम को दबाव में लाना था।

 

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, ‘अब हमें गेंदबाजी में सही दिशा बनाए रखनी होगी और चीजों को सरल रखना होगा। राजस्थान के गेंदबाज अच्छे हैं, लेकिन अगर हम सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करें और अपनी योजनाओं पर अमल करें, तो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।’

हैदराबाद ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टी20 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है, जब टीम ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाए थे।

इस मैच में SRH के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे ईशान किशन ने 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे ने 3 विकेट और महीश तीक्षणा ने 2 विकेट चटकाए।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 23, 2025 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें