IPL 2025 GT vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 64वें मैच में गुजरात टाइटंस को 33 रन से मात दी। हालांकि इस हार का गुजरात पर कोई फर्क नहीं पड़ा और अभी भी टीम पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं इस मैच में एलएसजी के गेंदबाज दिग्वेश राठी नहीं खेल पाए थे, क्योंकि राठी पर इस मैच का बैन लगा था। उनके नोटबुक सेलिब्रेशन और अभिषेक शर्मा से लड़ाई के चलते बीसीसीआई ने दिग्वेश राठी पर 1 मैच का बैन लगाया था, लेकिन गुजरात के खिलाफ एलएसजी के दूसरे गेंदबाजी ने दिग्वेश वाली हरकत को दोहराया।
आकाश सिंह ने दिग्वेश के अंदाज में मनाया जश्न
गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में दिग्वेश राठी की जगह आकाश सिंह को शामिल किया गया था। इस मैच में आकाश ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। इस मैच में आकाश सिंह ने 3.1 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। आकाश ने ये विकेट भी गुजरात के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर का चटकाया था। वहीं बटलर का विकेट चटकाने के बाद आकाश ने दिग्वेश राठी के अंदाज में जश्न मनाया।
Akash Singh signs Digvesh’s proxy 🖋📓
🎥 A clever slower one from the #LSG pacer to outfox Jos Buttler 🤌
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/NwAHcYJT2n #TATAIPL | #GTvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/SC2yUvw3bH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जोस बटलर इस मैच में आकाश सिंह की स्लोअर गेंद पर चकमा खा गए थे, जिसके चलते उनको अपनी विकेट गंवानी पड़ी थी। एलएसजी के खिलाफ बटलर 18 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए थे।
गुजरात टाइटंस को मिली 33 रन से हार
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 235 रन बनाए थे। एलएसजी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 117 रन की पारी खेली, इसके अलावा निकोलस पूरन ने नाबाद 56 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना पाई थी। गुजरात की तरफ से शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली थी। वहीं एलएसजी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विलियम ओ’रूर्के ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- GT vs LSG: हार के बाद कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान, जानें किस पर फोड़ा ठीकरा?