---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: SRH की हार के बाद भी हेड का बड़ा धमाका, बने ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

Travis Head: ट्रेविस हेड ने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वे बॉल के हिसाब से यह करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 18, 2025 07:10

Travis Head: हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड ने मुंबई के खिलाफ आईपीएल मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने पहली ही पारी में कमाल कर दिया। भले ही उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता नहीं दिखी लेकिन उन्होंने संभलकर खेलते हुए टीम के लिए एक अच्छी पारी जरूर खेली। इस मैच में ट्रेविस हेड ने अपने आईपीएल करियर के एक हजार रन पूरे कर लिए हैं।

हेड ने आईपीएल में किया ये बड़ा कारनामा

ट्रेविस हेड ने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं और इस टूर्नामेंट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। यहां बात हो रही है कि किस बल्लेबाज ने सबसे कम गेंदों में ये आंकड़ा छू लिया। सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी आंद्रे रसेल के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 545 गेंदों में ये कारनामा कर दिखाया था। वहीं ट्रेविस हेड ने 575 गेंदों में 1000 रन पूरे किए हैं। इस तरह वे रसेल के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

---विज्ञापन---

आईपीएल सबसे कम बॉल खेलकर एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

आंद्रे रसेल : 545
ट्रेविस हेड : 575
हेनरिक क्लासेन : 594
वीरेंद्र सहवाग : 604
ग्लेन मैक्सवेल : 610
यूसुफ पठान : 617

हेनरिक क्लासेन को छोड़ा पीछे

ट्रेविस हेड ने 1000 रन पूरे करते हुए हेनरिक क्लासेन समेत कई बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। क्लासेन ने आईपीएल में 594 गेंदों में ये आंकड़ा छुआ था। अगर चौथे नंबर की बात करें तो वहां वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 604 गेंदों में 1000 रन बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल ने ये मुकाम 610 गेंदों में हासिल किया, जबकि यूसुफ पठान और सुनील नारायण ने 617 गेंदें खेलकर अपने 1000 रन पूरे किए थे।

---विज्ञापन---

 

इस सीजन कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन

अब तक आईपीएल में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 32 मैचों की 32 पारियों में एक हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके नाम एक शतक और सात अर्धशतक दर्ज हैं। उनका बल्लेबाजी औसत करीब 37 का है और वे 173 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि ट्रेविस हेड इस साल आईपीएल में आगे कैसा खेल दिखाते हैं और उनकी टीम टूर्नामेंट में कितनी दूर तक पहुंच पाती है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 18, 2025 07:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें